देश
चुनाव से पहले ही महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका, नितिन कोदावते ने छोड़ा कांग्रेस का साथ

नितिन कोदावते लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार थे.
मुंबई:
देश में लोकसभा चुनाव अब बेहद नजदीक आ चुके हैं. ऐसे में तमाम पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में जुटी है. इस बीच महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. लोकसभा के संभावित उम्मीदवार और प्रदेश सचिव ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है. महाराष्ट्र में नितिन कोदावते जो प्रदेश सचिव थे, उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कहा है. साथ में उनकी पत्नी चंदा कोदावाते जो कि साल 2019 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर लड़ी थी. उन्होंने भी तब अच्छा खासा वोट भी हासिल किया था.