हेमंत सोरेन को चुनावों से पहले बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए JMM के प्रस्तावक मंडल मुर्मू
रांची:
हेमंत सोरेन के प्रस्तावक मंडल मुर्मू ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है. मंडल मुर्मू ने सदस्यता लेने के बाद कहा कि मैं बरहेट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का प्रस्तावक था और उन्होंने मुझे प्रस्तावक क्यों बनाया ये मैं नहीं जानता हूं. हालांकि, मैंने उसे स्वीकार किया लेकिन प्रस्तावक बनने के बाद मुझे जो हक मिलना चाहिए था वो नहीं मिला. जो सम्मान मिलना चाहिए था वो नहीं मिला और इसलिए मैं बीजेपी में शामिल हो गया हूं.
उन्होंने आगे कहा कि मैं शहीद सिद्धू कान्हु का 6ठा वंशज हूं और संथाल परगना में भाजपा को जिताने के लिए काम करूंगा. वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिस्वा सरमा ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के विरोद में मैं बोलता हूं जिसको लेकर जेएमएम मेरे खिलाफ लिख रहे हैं और यह गलत है. जेएमएम अगर बांग्लादेशि घुसपैठियों को स्पोर्ट करेंगे तो उनकी पार्टी का रजिस्ट्रेशन ही समाप्त हो जाएगा. इसलिए उन्हें मेरा साथ देना चाहिए.
वहीं शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह चुनाव एक विधायक चुनने का नहीं, झारखंड बचाने का चुनाव है. झारखंड की डेमोग्राफी जो बदल रही है उसे रोकने का चुनाव है. ऐसे में मंडल मुर्मू का पार्टी में शामिल होना बेहत अच्छा है. वह शहीद परिवार के वंशज हैं और इस वजह से बीजेपी को शहीद परिवारों का आशीर्वाद मिल गया है. वहीं गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि मंडल मुर्मू ने बीजेपी की सदस्यता ली है. वह शहीद वंशज हैं और पढ़े लिखे हैं. हम सभी बीजेपी में उनका स्वागत करते हैं और इसका लाभ भी हमें चुनावों में जरूर मिलेगा.