वैष्णो देवी यात्रा पैदल मार्ग पर बड़ा लैंडस्लाइड, कई लोग फंसे, 2 श्रद्धालुओं के मौत की खबर

नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर के नए मार्ग पर भूस्खलन हुआ है. कई श्रद्धालु इसकी चपेट में आए हैं. टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 लोगों की मौत की भी खबर सामने आई है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं कुछ लोग घायल हुए हैं, साथ ही कई के फंसे होने की आशंका है.
घटनास्थल से सामने आए शुरुआती वीडियो में दिख रहा है कि रास्ते में काफी मलबा गिरा हुआ है.
वैष्णों देवी यात्रा मार्ग पर बड़ा हादसा.
श्री माता वैष्णो देवी भवन मार्ग पर हेलीपैड के पास भूस्खलन, श्रद्धालुओं के फंसे होने की आशंका, लैंडस्लाइड में तीन श्रद्धालुओं के मौत की भी खबर.#VaishnoDevi । #JammuKashmir pic.twitter.com/EvruTRMB2W
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) September 2, 2024
अधिकारियों ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजकर 35 मिनट पर भवन से तीन किमी आगे पंछी के पास भूस्खलन हुआ, जिससे ऊपरी लोहे की संरचना का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया.
भूस्खलन के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू किया गया और एक महिला सहित तीन घायल तीर्थयात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.