देश

Bihar Bypoll Result: बिहार की इन 4 सीटों पर कौन जीतेगा, थोड़ी देर में फैसला


पटना:

बिहार की चार विधानसभा सीटों के लेकर हुए उपचुनाव (Bihar By Election Result 2024) के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. सभी सीटों पर वोटों की गिनती चल रही है. 11 बजे के बाद तस्वीर साफ होने लगेगी. तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीट पर किस प्रत्याशी की जीत होगी और कौन यहां से विधायक बनेगा, इसका फैसला आज ही हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-उपचुनाव की 46 सीटों का Result LIVE: गाजियाबाद से केदारनाथ, कहां जीत रहा कौन, मतगणना शुरू

बिहार की इन 4 सीटों पर कौन जीतेगा?

बिहार की चार सीटों तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ के मतदाताओं ने  13 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. चारों सीटों पर महागठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर है. इस उपचुनाव को आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. इस चुनाव में दोनों ही गठबंधन के लिए यह उपचुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है. 

उप चुनाव में 38 उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर है. 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चार सीटों पर उपचुनाव सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है. 

मनोरमा देवी Vs विश्वनाथ यादव

बेलागंज सीट पर जेडीयू की मनोरमा देवी की प्रतिष्ठा दांव पर है. यहां से आरजेडी के विश्वनाथ यादव ने उन्हें कड़ी टक्कर दी है. इमामगंज सीट पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की दीपा मांझी और राजद के रौशन मांझी के बीच मुकाबला है, जबकि रामगढ़ सीट पर बीजेपी के अशोक सिंह और आरजेडी के अजीत सिंह आमने -सामने हैं.

यह भी पढ़ें :-  तांत्रिक के तंत्र से संतान पैदा नहीं हुआ तो 'बदला' लेने के लिए उसके बेटे पर चला दी गोली, 2 गिरफ्तार

इसी तरह, तरारी में बीजेपी के विशाल प्रशांत और भाकपा माले के राजू यादव के बीच मुकाबला माना जा रहा है. इस उप चुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज की प्रतिष्ठा भी दांव पर है.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button