देश

बिहार: नशे में धुत दूल्हा वरमाला के दौरान गिरा, दुल्हन बोली- नहीं करूंगी शादी; घंटों बंधक बने रहे परिजन


बेगूसराय:

शराबबंदी वाले बिहार से अजब-गजब मामले सामने आ रहे हैं. बिहार के बेगूसराय में नशे में धुत्त दूल्हे को देखकर दुल्हन और उसके परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया और बरात दरवाजे से लौट गई. शराब की सुचना मिलने पर पुलिस भी दुल्हन के घर पहुंची और नशे में टल्ली दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया.

करीब रात के 11 बजे दुल्हन के यहां बरात पहुंची, फिर शादी की रस्म शुरू हुई. लेकिन रस्म अजब गजब तब लगा जब गांव वाले ने दूल्हा को शिव मंदिर में प्रणाम करने को कहा तो दूल्हा दीवाल को प्रणाम करने लगा. शादी की रस्म चल रही थी, तभी दूल्हा लड़खड़ाने लगा. घर की महिलाएं दूल्हे का परिछन करने लिए आगे बढ़ीं, तभी नशे में टूल दूल्हा मंडप पर ही गिर गया. लड़की पक्ष के लोगों ने शादी करने से इनकार कर दिया.

जानिए शऱाबी दूल्हे की कहानी…
दरअसल, ये घटना जिले के तेयाय ओ.पी.थाना क्षेत्र के काजीरसलपुर गांव स्थित वार्ड संख्या 12 की है, यहां बुलबुल महतों के बेटी की शादी के लिए बारात लेकर तेघड़ा थाना क्षेत्र के दनियालपुर नया टोला निवासी अर्जुन महतो का बेटा भुल्ला महतो आया था. बारात को परिजन और ग्रामीण नाश्ता करवा कर गांव में घुमाया. गांव में घुमाने के दौरान देव पूजन के समय दुल्हा का पैर लड़खड़ाने लगा. इसे देखकर लड़की वाले को आशंका हुई कि दूल्हा नशे में है. लेकिन किसी तरह उसे जयमाला स्टेज पर ले जाया गया. इसके बाद दूल्हा स्टेज पर ही लड़खड़ा कर गिर गया. इसके बाद दूल्हा के नशेड़ी होने की बात लड़की तक पहुंची तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया. लड़की के इनकार करते ही दूल्हा और उसके पिता सहित अन्य परिजन को लड़की वालों ने बंधक बना लिया. इसके बाद दूल्हे को दिए गए सामान और विवाह में हुए खर्च की मांग करने लगे.

यह भी पढ़ें :-  लैंड फॉर जॉब मामला: कोर्ट ने तेजस्वी यादव को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जाने की दी अनुमति

परिजनों द्वारा जब दूल्हा से नशा करने के संबंध में पूछा गया तो उसने नशे की गोली खाने की बात स्वीकार कर लिया है. परिजनों ने बताया कि दूल्हे ने नशा की गोली पीछले चार साल से खाने की बात कही है, जबकि पहले उसने बताया था कि दोस्तों ने नशा की गोली खिलाया. फिलहाल मामला अभी थाना तक नहीं पहुंचा है, स्थानीय स्तर पर समाधान का प्रयास चल रहा है.

दुल्हन ने किया नशेरी दूल्हे से शादी से इनकार
दुल्‍हन का कहना है कि दूल्‍हा शराब पीकर आया था और वह सीधे खड़े और ढंग से चल नहीं पा रहा था. नशे के कारण वह स्‍टेज से गिर गया और उसके सिर पर चोट आ गई, ऐसे शराबी से मुझे शादी नहीं करनी है.

दूल्‍हे और बारातियों को लड़की पक्ष ने बनाया बंधक
लड़की की मां मुन्‍नी देवी ने कहा कि दूल्हे राजा लड़खड़ा रहे थे, जो अपनी शादी में शराब पीकर आया था. बारात लड़की के दरवाजे पर थी, तभी दूल्‍हा स्‍टेज से नीचे गिर गया. इसके बाद शराबी दूल्‍हे से शादी करने से इनकार कर दिया गया. इसके बाद वहां हंगामा हो गया और दूल्‍हे और बारात को रोक लिया गया. बंधक बने दूल्हा और उसके पिता को करीब 24 घंटे तक बैठाए रखने के बाद सोमवार की देर रात पुलिस मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि लड़के के नशे में होने की सूचना पर रात में पुलिस टीम काजी रसलपुर पहुंची और भुल्ला महतो को हिरासत में लेकर अस्पताल में जांच कराया गया. नशा करने की पुष्टि हुई. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें :-  प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’, एक करोड़ से ज्‍यादा लोगों ने कराया पंजीकरण



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button