देश

Bihar Election Results 2024: चिराग पासवान के चेहरे का ये रंग कुछ कहता है, पीएम मोदी के हनुमान ने लगाई 'लंबी' छलांग

आपको बता दें कि बिहार में एनडीए गठबंधन के तहत लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) को कुल पांच सीटों पर ही उम्मीदवार उतारने का मौका मिला था. ये सीटें थीं हाजीपुर- जहां से खुद चिराग पासवान चुनाव लड़ रहे हैं औऱ बड़े अंतर से जीत की ओर भी बढ़ रहे हैं, दूसरी सीट है वैशाली- यहां से वीणा देवी बड़े अंतर से आगे चल रही हैं. तीसरी सीट जमुई – यहां से अर्चना कुमारी बड़े अंतर से आगे चल रही हैं. चौथी सीट है समस्तीपुर यहां से शामभवी आगे चल रही हैं. और पांचवीं और आखिरी सीट है खगड़िया. इस सीट से लोकजनशक्ति पार्टी के राजेश वर्मा आगे चल रहे हैं. 

लोकजनशक्ति पार्टी के इस शानदार प्रदर्शन के बाद चिराग पासवान मीडिया के सामने आए. उनके चेहरे पर जीत की खुशी और गुलाल दिख रहा था. उनके चेहरे पर एक ऐसी खुशी थी, मानों उन्हें लग रहा हो कि वह अब किसी के भरोसे पर पूरी तरह से खड़े उतर चुके हैं.  

Latest and Breaking News on NDTV

चिराग पासवान के लिए ये जीत इसलिए भी खास है क्योंकि पिता रामविलास पासवान के निधन के बाद जिस तरह से अपने चाचा से उनके राजनीतिक मतभेद बढ़े और एक समय पर उनके पिता द्वारा खड़ी की गई पार्टी का कंट्रोल ही उनके पास से छीन लिया गया था वो बेहद हैरान करने वाला था. लेकिन इन सब के बावजूद भी चिराग पासवान ने हार नहीं मानी. उन्होंने अपने बल पर अपने गुट के लोगों को एकजुट किया और पार्टी कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर तैयार किया. चुनाव से ठीक पहले उन्होंने अपनी उन कमियों पर भी काम किया जिसकी वजह से पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर खड़ा किया जा सके. 

यह भी पढ़ें :-  बिहार की सियासत में जॉब और जमीन के ट्रेंड! तेजस्वी यादव और चिराग पासवान आमने-सामने



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button