Bihar Exit Poll Live Updates: बिहार की 40 सीटों का Exit Poll, मोदी लहर रोक देंगे तेजस्वी? कुछ देर में नतीजे
नई दिल्ली:
लोकसभा चुनाव की 543 सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है. सियासत में मुहावरा है कि दिल्ली की सत्ता यूपी-बिहार से होकर गुजरती है। ऐसे में बिहार के चुनाव नतीजों पर सबकी नजर है। बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं। पीएम मोदी चुनावी रैलियों में कह चुके हैं कि इस बार एक सीट की वह कसर भी नहीं रहेगी जो 2019 में रह गई थी. एनडीए सभी 40 सीटें जीतेगी. वहीं इंडिया गठबंधन ने भी तेजस्वी की अगुआई में पूरा जोर लगाया है. आखिर किस ओर है बिहार की हवा? The HindkeshariPoll of Polls में हम आपको सभी एग्जिट पोल का मर्म बता रहे हैं.आपको बता दें कि बिहार में इस बार कुछ सीटों पर बेहद रोचक मुकाबला है. इन सीटों में शामिल हैं पूर्णिया, पाटलिपुत्र, सारण, मुंगेर, वैशाली और बेगूसराय है. बिहार में इस बार के आम चुनाव में अहम मुकाबला NDA और इंडिया गठबंधन के बीच है. जानिए EXIT POLL के नतीजे LIVE