Bijbehara Seat Elections Results Live : इल्तिजा मुफ्ती और वशीर अहमद के बीच कड़े की टक्कर, देखें स्कोर कार्ड

नई दिल्ली:
बिजबेहरा पीडीपी की परंपरागत सीट रही है लेकिन जम्मू-कश्मीर 2024 विधानसभा चुनावों के रुझानों को देखते हुए लग रहा है कि इल्तिजा मुफ्ती इस सीट को नहीं बचा पाएंगी. दरअसल, रुझानों में इल्तिजा मुफ्ती पीछे चल रही हैं. इस सीट पर 2014 के चुनाव में अब्दुल रहमान भट्ट का मुकाबला बशीर अहमद शाह के साथ हुआ था. अब्दुल रहमान भट्ट को पिछले चुनाव में जीत मिली थी. उन्हें 23581 वोट मिले थे. वहीं बशीर अहमद शाह को 20713 वोट मिले थे.
स्कोर कार्ड
- कांग्रेस-एनसी गठबंधन – 53 सीटों परआगे
- बीजेपी – 23 सीटों पर आगे
- अन्य – 14 सीटों पर आगे
पीडीपी | नेशनल कॉन्फ्रेंस | रुझान |
इल्तिजा मुफ्ती | वशीर अहमद शाह वीरी | वशीर अहमद शाह वीरी आगे |
इल्तिजा मुफ्ती जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी हैं.चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की थी, जिनमें 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान संपन्न हुआ. मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं, जिनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं. यहां पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है. कुल मिलाकर 20.7 लाख युवा मतदाता हैं, जिनकी आयु 20 से 29 वर्ष के बीच है.