बिलासपुर वाकेथान (Bilaspur Walkathon) अवेयरनेस वॉक का होगा आयोजन
रायपुर:बिलासपुर के सर्व समाज,विभिन्न संस्थाओं एवं संगठनों द्वारा मिलकर बिलासपुर वाकेथान (Bilaspur Walkathon) का आयोजन होगा।
18 फरवरी 2024(रविवार) सुबह 7:00 बजे से सीएमडी कॉलेज मैदान में किया जा रहा है।
यह 3 किलोमीटर की अवेयरनेस वॉक है,जिसका उद्देश्य बिलासपुर की जनता को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु प्रेरित करना है।
कार्यक्रम संबंधित जानकारीयों के आदान-प्रदान हेतु बिलासपुर वाकेथान कम्युनिटी व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है,(जिसमें आपका व्यक्तिगत फोन नंबर सभी के सामने साझा न होकर Confidential रहता है)
इस ग्रुप को आप नीचे लिंक के माध्यम से जरूर Join करें।
https://chat.whatsapp.com/Js7DeQhc2Ez5WmPHx7w2mI
आईये अपने पूरे परिवार,बच्चों, बुजुर्गों,मित्रों तथा टीम के साथ बिलासपुर वाकेथान में सम्मिलित होवें तथा अन्य लोगों को भी स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु प्रेरित करें।
अन्य किसी जानकारी हेतु संपर्क करें-
कमल बजाज-8109301330
अजय भीमनानी-9827156565
नीरज जग्यासी-9329080980