देश

हरियाणा चुनाव के लिए BJP ने 67 उम्मीदवारों का किया ऐलान, जानिए किसे कौनसी सीट मिली


नई दिल्ली:

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहले लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नाम हैं. लाडवा से नायब सिंह सैनी चुनाव लड़ेंगे. पार्टी की तरफ से अंबाला केंट सीट से अनिल विज को उम्मीदवार बनाया गया है. ज्ञान चंद गुप्ता पंचकुला से, कंवर पाल गुर्जर जगाधरी से, सुनीता दुग्गल रतिया से, भव्या बिश्नोई आदमपुर से, तेजपाल तंवर सोहना से चुनाव लड़ेंगे.  

पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा की धर्मपत्नी और अंबाला शहर की मेयर शक्ति रानी शर्मा को भी बीजेपी का टिकट मिला है. वह कालका से चुनावी मैदान में होगी. वहीं कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुई पूर्व सांसद और भाजपा से राज्यसभा की चुनी गई सांसद किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को भी तोशाम से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. जेजेपी के तीन पूर्व विधायकों को बीजेपी ने टिकट दिया है. देवेंद्र बबली टोहाना,रामकुमार गौतम सफीदों उकलाना से अनूप धानक उम्मीदवार होंगे. भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुडा को महम सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. जेसिका लाल मर्डर केस के हत्या आरोपी मनु शर्मा की माता शक्ति रानी शर्मा को भाजपा ने कालका से उम्मीदवार बनाया है. 

बीजेपी की हरियाणा की पहली सूची की खास बातें
बीजेपी की तरफ से कुछ मंत्रियों और विधायकों के टिकट काटे गए हैं. 67 उम्मीदवारों की पहली सूची में आठ महिलाएं हैं. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा से लड़ेंगे चुनाव. मंत्री विसंभर वाल्मिकी का टिकट कट गया है उनकी जगह कपूर वाल्मिकी को टिकट मिला है. रानियां से निर्दलीय जीते और बाद में बीजेपी में शामिल हुए रणजीत चौटाला को टिकट नहीं मिला है. वो लोक सभा चुनाव हार गए थे. नवीन जिंदल को झटका, उनकी मां सावित्री जिंदल को हिसार से टिकट नहीं मिला है.  उनकी जगह मौजूदा विधायक और मंत्री कमल गुप्ता को टिकट मिला है. पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को नारनौंद से टिकट दिया गया है. 

यह भी पढ़ें :-  The Hindkeshariइलेक्शन कार्निवल : उज्जैन में क्षिप्रा नदी, शिक्षा, स्वास्थ्य प्रमुख मुद्दा; जनता ने कहा- कांग्रेस और BJP ने नहीं उठाया कोई कदम

हरियाणा में 5 अक्तूबर को डाले जाएंगे वोट
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने हरियाणा के विधानसभा चुनावों की तारीख बदल दी है.भाजपा और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने इसकी मांग की थी. अब हरियाणा की सभी सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं मतगणना 8 को होगी. पहले एक अक्टूबर को मतदान होना था. अब इसे बदलकर 5 अक्टूबर किया गया है. वहीं जम्मू कश्मीर में भी अब मतगणना 8 अक्टूबर को ही होगी.

ये भी पढ़ें-: 

Exclusive Interview: दलितों की बात कर बताई इच्छा, सैलजा ने राहुल को दिया है क्या मैसेज


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button