हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदों पर बीजेपी ने फेरा पानी, क्या बोले दिग्गज नेता

हरियाणा में बीजेपी को बड़ी कामयाबी
हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की जीत के अनुमान लगाए जा रहे थे लेकिन जैसे जैसे रुझान आते गए. वैसे-वैसे लोगों के अनुमान गलत साबित होने लगे. बीजेबी ने सभी को चौंकाते हुए एक बार फिर हरियाणा में सरकार बनाने के लिए निर्णायक बढ़त बना ली है. चुनाव आयोग के अनुसार, अभी तक के मतगणना के अनुसार, हरियाणा चुनाव में भाजपा को 39.82 प्रतिशत, कांग्रेस को 39.65, आप को 1.76, जेजेपी को 0.89, आईएलडी को 4.32 प्रतिशत मिले हैं. इन आंकड़ों से साफ जाहिर है कि भाजपा और कांग्रेस के मतों में ज्यादा का अंतर नहीं है, लेकिन भाजपा फिर भी 50 सीटों के आंकड़े को छूने की तरफ बढ़ रही है. हरियाणा के नतीजों पर दिग्गजों नेताओं ने क्या कहा, यहां देखिए
अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस हमेशा हर चीज को भुनाने की कोशिश करती है और नफरत की राजनीति करती है. कांग्रेस मोहब्बत की दुकान से नफरत का सामान बेचती है. यह उनके राजनीतिक दावों का असली चेहरा है. गिनती केंद्रों पर न जाने के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि वह केवल सर्टिफिकेट लेने जाएंगे. उन्होंने कहा कि मेरा चुनाव, मेरे कार्यकर्ता लड़ते हैं. मेरे शहर की जनता लड़ती है और जश्न भी मेरे शहर की जनता ही मनाती है.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है. हमने कई सीटें जीती हैं लेकिन उन्हें अपडेट नहीं किया गया है. हम कई सीटों पर आगे चल रहे हैं लेकिन इसे अपडेट नहीं किया जा रहा है. कई जगहों पर मतगणना रोक दी गई है. मैं अपने साथियों से अनुरोध करता हूं कि वे डटे रहें, हमें बहुमत मिल रहा है.”
