देश

भाजपा ने वोटबैंक को बिखरने से बचाने के लिए आडवाणी को भारत रत्न दिया : अखिलेश यादव

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा जाने की घोषणा की और अपने लिए इसे ‘‘एक अत्यंत भावुक क्षण” बताया. सपा प्रमुख यादव ने संवाददाताओं से कहा, ”यह भारत रत्न अपने वोट को बांधने के लिए दिया जा रहा है. यह सम्मान में नहीं दिया जा रहा है. यह सम्मान (भारत रत्न मिलना) तो है खैर, लेकिन अपने वोट को बांधने के लिए दिया जा रहा है.”

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में सीटों के बंटवारे को लेकर उन्‍होंने कहा कि ‘सीटों के बंटवारे को लेकर जिस स्तर पर बात होनी चाहिए, हो चुकी है तथा उनको जानकारी भी दी जा चुकी है. 

यादव ने कहा, ”सीटों के बंटवारे को लेकर लगभग सहमति बन चुकी है. जीत और सीट के हिसाब से सीटों का बंटवारा होगा.”

सीटों के बंटवारे को लेकर कोई दुविधा नहीं : यादव 

उन्होंने कहा, ”कांग्रेस आलाकमान से उनकी बात हो चुकी है, सीटों के बंटवारे को लेकर कोई दुविधा नहीं है.”

उन्होंने राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल होने को लेकर कहा कि अभी तक उनको न्योता नहीं मिला है, कई बार ऐसा हुआ है कि जब कार्यक्रम खत्म होने पर उनको बुलाया गया है।

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने नीतीश कुमार के राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने पर कहा कि भाजपा ने जाने कौन सा जादू कर दिया कि वह राजग में शामिल हो गए.

उन्होंने कहा, ”जातीय जनगणना का मुद्दा खत्म नहीं होगा बल्कि समाजवादी पार्टी इसे आगे बढ़ाएगी क्योंकि बाबा साहब आंबेडकर चाहते थे कि लोगों को उनकी आबादी के हिसाब से सम्मान मिले.”

यह भी पढ़ें :-  Delhi Heatwave : भीषण गर्मी और हीटवेव से सफदरजंग अस्पताल में 13 लोगों की मौत

‘90% आबादी वाले दुखी हो तो कैसे पुण्य होगा’

समाजवादी पार्टी ने ‘एक्‍स’ पर अपने पोस्‍ट में सपा प्रमुख के बलरामपुर के दौरे का संदर्भ देते हुए यादव के हवाले से कहा ”यह जो बेरोजगार इजराइल जा रहे हैं और अग्निवीर के लोग कपड़े उतार कर आंदोलन कर रहे हैं इनसे कैसे भाजपा बच पाएगी? और यह जो नई आवाज उठी है पीडीए वाली, 90% लोग इसमें शामिल है तो भारतीय जनता पार्टी कैसे बचेगी?’

सिलसिलेवार पोस्‍ट में यादव ने कहा, ”मैंने कई बार यह कहा कि कोई पुण्य काम होने जा रहा हो और पीडीए के लोग, 90% आबादी वाले दुखी हो तो कैसे पुण्य होगा. जमीन घोटाला हुआ है वह भी अगर गोंडा, बलरामपुर, अयोध्या जैसी जगह पर तो सोचिए आप कि किस नाम पर इस सरकार में इस तरह का घोटाला हो रहा है.’ उन्‍होंने कहा, ”भाजपा को चिंता इस बात की करनी चाहिए कि उनके सांसदों की परफॉर्मेंस क्या है. उत्तर प्रदेश दिल्ली की सरकार उनकी रही, कहीं भी उन्होंने कोई कारखाना लगवाया हो तो बता दें. 40 लाख करोड़ का अगर निवेश उत्तर प्रदेश में आ रहा है तो बलरामपुर, गोंडा में निवेश क्यों नहीं आ रहा?’

दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि देते हुए यादव ने कहा, ‘एसपी यादव एक लोकप्रिय नेता थे, वह जीवन भर गांव, गरीब, किसान के लिए संघर्ष करते रहें. समाजवादी पार्टी के वो संस्थापक नेता थे. हम लोगों ने उन्हें खोया है, हमारी पार्टी और इस परिवार की बहुत क्षति हुई है.’

ये भी पढ़ें :

* INDIA अलायंस को एक और झटका? सपा ने यूपी में 16 लोकसभा सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

* उत्तर प्रदेश में ‘इंडिया’ गठबंधन का हाल : कांग्रेस और रालोद ने सपा से मांगी ज्यादा सीटें

* “भावी प्रधानमंत्री को बीजेपी ने मुख्यमंत्री तक ही सीमित कर दिया”: बिहार में सत्ता परिवर्तन पर अखिलेश यादव

यह भी पढ़ें :-  अमान्य विवाह में शामिल महिला को 'नाजायज पत्नी' या 'वफादार रखैल' कहना द्वेषपूर्ण : सुप्रीम कोर्ट

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button