BJP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कसी कमर, 21 सदस्यीय इलेक्शन कमेटी का किया ऐलान
नई दिल्ली:
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) को लेकर भाजपा (BJP) ने कमर कस ली है. पार्टी ने बुधवार को प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर घोषित इस चुनराव समिति में कुल 21 लोगों के नाम हैं. इस सूची में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता, केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को शामिल किया गया है.
इसके साथ ही इस लिस्ट में पूर्व दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय, पूर्व भाजपा अध्यक्ष मनीष तिवारी, सांसद, योगेंद्र चंडोलिया, सांसद कमलजीत सहरावत, सांसद रामबीर सिंह बिधूड़ी , सांसद प्रवीण खंडेलवाल और सांसद बांसुरी स्वराज को भी जगह मिली है.