EXIT POLL में BJP सरकार: दिल्ली में केजरीवाल से 'MM' ने किया खेला, संदेश समझिए

वरिष्ठ पत्रकार नीरजा चौधरी ने कहा कि महिला वोटर पूरे देश में चुनाव नतीजों को प्रभावित कर रहे हैं. यह देखा गया है कि स्कीम्स की वजह से महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में वह बीजेपी के साथ शिफ्ट हुई हैं. वह परिवार के खिलाफ भी वोट करती रही हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि आम आदमी पार्टी के लिए जमकर वोट करने वाली महिला वोटरों का मीडिल क्लास क्या बीजेपी के साथ शिफ्ट हुआ है. मिडिल क्लास में आम आदमी पार्टी के लिए नाराजगी है. झुग्गी झोपड़ी वाले अभी भी आप के साथ हैं.

नीरजा चौधरी ने कहा कि मिडिल क्लास में आप के लिए नाराजगी दिख रही थी. झुग्गी झोपड़ी वाले अभी के केजरीवाल के साथ. टैक्स छूट ने भी क्या सीन पलट दिया है. मिडिल क्लास का कहना है कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार की वजह से दिल्लीवालों को फायदा होगा.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाम पांच बजे तक 57.70 प्रतिशत मतदान हुआ. साल 2025 में शाम 5 बजे तक हुई वोटिंग से करीब 3 प्रतिशत मतदान अधिक हुआ है. हालांकि अभी फाइनल वोट प्रतिशत नहीं आया है.
>
ऐसा कहा जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले मतदाताओं ने महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण, रोजगार के बेहतर अवसर और राष्ट्रीय राजधानी के समग्र विकास पर जोर दिया है.