Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश

BJP ने हरियाणा के लिए लिस्ट कर ली फाइनल! जाने कौन हैं वे नाम जिनको टिकट मिलने के सबसे ज्यादा चांस


नई दिल्ली:

हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) के लिए बीजेपी ने पूरा दमखम लगा दिया है. चुनाव करीब आ गए हैं, ऐसे में टिकट को लेकर खूब मारामारी हो रही है. हर कोई अपने लिए टिकट चाह रहा है, लेकर पार्टी जीतने वाले उम्मीदवारों पर ही दांव लगाना चाहती है. खबर ये भी है किसको टिकट दिया जाए और किसका काटा जाए, इसे लेकर बीजेपी का मंथन पूरा हो चुका है. अंदरखाने से खबर सामने आई है कि नयाब सैनी सरकार के सात मंत्रियों के टिकट पर तलवार लटकी हुई है, जब कि 6 के टिकट लगभग पक्के हैं.  जिन मंत्रियों के टिकट पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं, वह अपना पूरा दमखम लगा रहे हैं कि कैसे भी चुनाव लड़ने का मौका फिर से मिल जाए.

किन मंत्रियों और अन्य उम्मीदवारों टिकट पक्के?

हरियाणा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर इन दिनों काफी रस्साकसी चल रही है. लेकिन कुछ मंत्री ऐसे भी हैं, जिसको चुनावी मैदान में उतारा जाना लगभग तय सा है. नायाब सैनी सरकार के छह ऐसे नगीने, जिनको चुनावी मैदान में उतारे जाने की पूरी संभावना है. वहीं कई और मंत्री भी हैं, जिनको टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा है. मंत्रियों के अलावा कई अन्य लोगों के टिकट भी लगभग पक्के माने जा रहे हैं. 

टिकट दावेदार विधानसभा सीट क्या है खबर
सीएम नायाब सिंह सैनी लाडवा और करनाल दोनों पर टिकट लगभग पक्का
पं. मूलचंद शर्मा बल्लभगढ़ टिकट लगभग पक्का
रणजीत चौटाला रानिया टिकट लगभग पक्का
डॉ. अभय सिंह यादव नांगल चौधरी टिकट लगभग पक्का
सुभाष सुधा कुरुक्षेत्र टिकट लगभग पक्का
राव नरबीर सिंह बादशाहपुर टिकट लगभग पक्का
बिमला चौधरी पटौदी टिकट लगभग पक्का
आरती राव अटेली टिकट लगभग पक्का
मंजू यादव रेवाड़ी टिकट लगभग पक्का
यह भी पढ़ें :-  PM मोदी के खिलाफ ममता के बयान पर BJP का अनोखा प्रदर्शन, CM की तस्वीर को पिलाया 'शहद'

किन मंत्रियों के टिकट कटना तय?

नायाब सैनी कैबिनेट में शामिल करीब आधा दर्जन मंत्रियों के टिकट पर तलवार लटकी नजर आ रही है. वहीं कइयों पर विधानसभा क्षेत्र बदलने का दबाव है. ये सभी मंत्री अपनी-अपनी टिकट बचाने के लिए लगातार कोशिशों में जुटे हुए हैं. करीब 7 ऐसे मंत्री हैं, जिनका टिकट कटना इस विधानसभा चुनाव करीब-करीब तय माना जा रहा है. 

टिकट दावेदार विधानसभा सीट क्या है खबर
मंत्री कंवरपाल गुर्जर जगाधरी  कट सकता है टिकट
डॉ. कमल गुप्ता हिसार कट सकता है टिकट
डॉ. बनवारी लाल बावल कट सकता है टिकट
असीम गोयल अंबाला कट सकता है टिकट
संजय सिंह सोहना कट सकता है टिकट
सीमा त्रिखा बड़खल कट सकता है टिकट
विशंभर बाल्मीकि बवानीखेड़ा कट सकता है टिकट

सीट नहीं बदली तो कट जाएगा टिकट!

कैबिनेट मंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर जगाधरी विधानसभा सीट बदलने का दबाव है. बीजेपी चाहती है कि वह नारायणगढ़ से चुनाव लड़ें. अगर वह सीट बदलने पर सहमत नहीं होते हैं तो उनकी जगह संघ से जुड़े एडवोकेट मुकेश गर्ग को जगाधारी से चुनाव लड़वाया जा सकता है. वहीं बावल से लगातार दो बार जीत हासिल करने वाले मनोहर खट्टर के करीबी और राव इंद्रजीत सिंह के समर्थक डॉ.बनवारी लाल के टिकट पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. 

इन मंत्रियों को टिकट मिलना भी मुश्किल भरा

डॉ. कमल गुप्ता को टिकट मिलना भी इस बार थोड़ा मुश्किल सा लग रहा है.जिंदल परिवार चाहता है कि हिसार में उनको टिकट मिले. वन और खेल राज्य मंत्री संजय सिंह का सोहना से  टिकट कट सकता है. उनकी जगह पर पूर्व विधायक तेजपाल तंवर को टिकट दिए जाने की चर्चा जोरों पर है.सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री विशंभर बाल्मीकि का बवानीखेड़ा से तो वहीं शिक्षा राज्य मंत्री सीमा त्रिखा का बड़खल से टिकट कटना भी तय माना जा रहा है. 
 

यह भी पढ़ें :-  भारत में 1901 के बाद से 2024 सबसे गर्म साल, 41 अतिरिक्त दिन तक भीषण गर्मी पड़ी



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button