देश

भाजपा ने भगवान राम का यह कहकर अपमान किया कि वह उन्हें ‘‘लाई’’,राम हमेशा से हैं: अखिलेश यादव

उन्होंने कहा, ‘‘जब हम आप नहीं थे, प्रभु राम तब भी थे और जब हम आप नहीं रहेंगे प्रभु राम तब भी रहेंगे. इसलिए ऐसा कहना कि आप प्रभु राम को लाये हैं, ऐसा कह कर आप प्रभु राम का अपमान तो कर ही रहे हैं, साथ ही साथ धर्म को भी अपमानित कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा, ”याद रखिए प्रभु राम अजर हैं, अमर हैं और सबके हैं. प्रभु राम के नाम पर राजनीति करना बंद करिए.”

यादव ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण से यह मालूम हुआ कि सरकार ने अयोध्या को संजाने संवारने में 31 हजार करोड़ रूपये खर्च किये.

बजट पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार हर बार सबसे बड़ा बजट पेश करती है लेकिन उसे खर्च नहीं कर पाती. सरकार ने जितना आवंटन किया उस पर खर्च कितना हुआ है, इसकी जानकारी नहीं देती. अखिलेश ने अलग-अलग विभागों को पिछले वर्ष आवंटित किए गए बजट और उस पर हुए खर्च का जिक्र किया.

90 फीसदी जनता के लिए बजट में क्या है? : यादव  

उन्होंने कहा कि राज्य का बजट सात लाख करोड़ का हो या आठ लाख करोड़ का लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही रहेगा कि प्रदेश की 90 फीसदी जनता के लिए उसमें क्या है? भाजपा की नीति आम जनता के लिए नही है. प्रदेश सरकार 10 प्रतिशत संपन्न लोगों के लिए 90 प्रतिशत बजट रखती है और 90 प्रतिशत जरूरतमंद जनता के लिए नाम मात्र दस फीसदी बजट.

सपा प्रमुख ने कहा, ”उप्र की सरकार हमें आंकड़ों में उलझाती है. सीधी सीधी यह बात बतायें कि इस बजट से महंगाई से कितनी राहत मिलेगी. इस बजट में कितने युवाओं को रोजगार मिलेगा? अपराध और भ्रष्टाचार कम करने के उपायों पर कितना खर्च दिया जायेगा. मंदी और जीएसटी की मार झेल रहे काम, कारोबार और दुकानदारी को बढ़ावा देने के लिए क्या प्रावधान हैं? क्या इस बजट में किसान की बोरी की चोरी रूकेगी या नहीं. फसल का सही दाम या किसानों की आय दोगुनी होगी या नहीं?”

यह भी पढ़ें :-  देश ने देखा है कि केंद्र में भाजपा के सत्ता में आने के बाद MP में नयी क्षमता विकसित हुई : PM मोदी

अखिलेश ने पूछा, ”इस बजट में अच्छी दवाई और अच्छी पढ़ाई के लिए कितना आवंटन है? सरकार बताये कि बिजली के प्लांट के लिए कितना बजट है. सरकार बतायें कि सड़कों के गड्ढे भरने के लिए बजट है या नहीं?”

उन्होंने पूछा कि पिछले सात वर्ष में गड्ढे भरने मेंकितना पैसा खर्च किया गया ?

उन्होंने बजट के बड़े आकार पर कहा, ”बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे पेड़ खजूर, पंछी को छाया नहीं फल लागे अति दूर….”

10% संपन्न लोगों के लिए 90% बजट : यादव 

यादव ने कहा कि भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है लेकिन देश के 80 करोड़ लोग सरकारी राशन पर निर्भर हैं. वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में छूट नहीं. युवाओं के लिए सेना में सिर्फ चार साल की अग्निवीर की भर्ती है.

उन्होंने कहा कि उप्र का बजट सात लाख करोड़ का हो या आठ लाख करोड़ का हो, पर सबसे बड़ा सवाल यही रहेगा कि प्रदेश की 90 फीसदी जनता के लिए उसमें क्या है?

उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति आम जनता के लिए नही हैं, वह 10 प्रतिशत संपन्न लोगों के लिए 90 प्रतिशत बजट रखती है और 90 प्रतिशत जरूरतमंद जनता के लिए नाम मात्र दस फीसदी बजट रखती है.

बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ता चला जा रहा है : यादव 

उन्होंने कहा,‘‘ भारतीय जनता पार्टी के लोग कहते हैं कि इतनी खुशहाली और तरक्की हुई हैं कि विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था में शामिल हो गये हैं. लेकिन इसके बावजूद देश के 80 करोड़ लोग सरकारी राशन पर निर्भर हैं, किसान की बोरी में से पांच किलो की चोरी जारी हैं . पुरानी पेंशन के लिए पांच पैसे भी नहीं . युवाओं के लिए न तो रोजगार न बेरोजगारी भत्ता . यह कैसी विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था में हम शामिल हो रहे हैं .”

यह भी पढ़ें :-  ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए: PM मोदी

उन्होंने कहा कि सरकार नौकरी देने के आंकड़े सदन में पेश करती है, वह सच नही हैं , बेरोजगारी का आंकड़ा लगातार बढ़ता चला जा रहा है . इतने बड़े पैमाने पर बेरोजगारी है कि नब्बे प्रतिशत से ज्यादा नौजवान आज घर बैठा है, उसके हाथ में नौकरी और रोजगार नहीं है.

कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हर दिन हत्या और तमाम घटनायें सामने आ रही हैं . प्रदेश में ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति शून्य हो गयी है.

ये भी पढ़ें :

* ”अखिलेश के चाचा थे, हैं और रहेंगे” : शिवपाल यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना

* पूर्व PM नरसिम्हा राव, चरण सिंह और स्वामीनाथन को भारत रत्‍न, सोनिया से राजनाथ तक.. ऐसी आयी प्रतिक्रिया

* “BJP पार्टियों को तोड़ना जानती है…” : जयंत चौधरी के NDA में जाने के सवाल पर अखिलेश यादव

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button