पटना में बीजेपी नेता मुन्ना शर्मा की गोली मारकर हत्या, चेन छीनने का किया था विरोध

बिहार में अक्सर ही सरेआम गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रही हैं. हालांकि, हाल ही में एक बार फिर बिहार के पटना में इसी तरह अपराधियों का गुंडाराज देखने को मिला है. यहां बदमाश प्रशासन और नियमों का सरेआम उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच सोमवार सुबह बीजेपी नेता ने जब सोने की चेन लूटने के दौरान विरोध किया तो अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. पटना में सोमवार सुबह-सुबह अपराधियों का गुंडाराज देखने को मिल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, घटना चौक थाना क्षेत्र में हुई है जहां सुबह में मुन्ना शर्मा अपने किसी परिजन को छोड़ने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान चेन लूटने के दौरान उन्होंने विरोध कर दिया और अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. इसके बाद आननफानन में उन्हें अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उन्होंने रस्ते में ही दम तोड़ दिया.
पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज को देखकर अपराधियों की शिनाख्त करने में लगी हुई है. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए एनएमसीएच अस्पताल में भेजा है और पुलिस आगे जी कारवाई कर रही है.