BJP National Convention Day 2 Live : PM Modi BJP राष्ट्रीय अधिवेशन को करेंगे संबोधित

BJP National Convention Day 2 Live : पीएम मोदी करेंगे संबोधित
पीएम मोदी आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करेंगे. BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का यह दूसरा दिन है. बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय सम्मेलन में शनिवार को एक राजनीतिक प्रस्ताव, “विकसित भारत-मोदी की गारंटी” पारित किया गया था. इसमें पार्टी के कई नेताओं ने दक्षिण भारत, किसानों और सिखों के लिए सरकार के विकास और सांस्कृतिक उपायों और विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला था. शनिवार को हुई बैठक के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रस्ताव पेश करते हुए अपनी टिप्पणी में कहा था कि किसी भी सरकार ने किसानों के लिए उतना काम नहीं किया जितना नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली इस सरकार ने किया है.
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करते हुए पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पांच शताब्दियों से अधिक समय से भक्तों के इंतजार को “समाप्त” कर दिया है. साथ ही उन्होंने प्रस्ताव में देश की सनातन संस्कृति का सम्मान करने के लिए सरकार की सराहना की गई. सीएम योगी ने आगे कहा कि पीएम मोदी की गारंटी विकसित भारत की गारंटी है, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी पहल जाति, क्षेत्र या आस्था के आधार पर बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों तक पहुंची.
Live Updates :
राजनाथ सिंह ने की पीएम मोदी की तारीफ
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि आज देश की अर्थव्यस्था जितनी मजबूत है उसका श्रेय पीएम मोदी को ही जाता है.
लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी का ये राष्ट्रीय अधिवेशन बेहद खास माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस बैठक में आगामी चुनाव को लेकर खास तौर पर रणनीति पर चर्चा की जा रही है.
कहा जा रहा है कि पीएम मोदी अपने समापन भाषण के दौरान राम मंदिर से लेकर लोकसभा चुनाव की रणनीति तक पर अपने विचारों से सबका मार्गदर्शन करेंगे.
पीएम मोदी आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करेंगे. BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का यह दूसरा दिन है. इस अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित केंद्रीय मंत्री, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री, राज्यों के मंत्री, राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पदाधिकारी, सांसद और विधायक सहित लगभग 11,500 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.