देश

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी ने खोले पत्ते, 44 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, जानें किसे कहां से टिकट

बीजेपी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. 82 विधानसभा की सूची जारी कर दी गई है. जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली सूची सामने आ गई है. पहली सूची में 44 उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए गए हैं. 

पहली सूची में तीनों चरणों के मतदान वाली सीटों के लिए नाम जारी किए गए हैं. इसमें पहले चरण के लिए 15, दूसरे चरण के लिए 10 और तीसरे चरण के लिए 19 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. 

बीजेपी ने पाम्पोर से सैयद शौकत गयूर अंद्राबी, राजपोरा से अर्शीद भट्ट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनन्तनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, अनन्तनाग से अधिवक्ता सैयद वजाहत, श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ, शानगुस अनन्तनाग पूर्व से वीर सराफ समेत इन उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. 

यहां देखें लिस्ट

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

पार्टी के अन्य उम्मीदवारों की बात करें तो, भाजपा ने श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट से रोहित दुबे, बुधल से चौधरी जुल्फीकर अली, मेंढर से मुर्तजा खान, नगरोटा से देविंदर सिंह राणा, जम्मू पश्चिम से अरविंद गुप्ता, जम्मू उत्तर से शाम लाल शर्मा, अखनूर से मोहन लाल भगत, छम्ब से राजीव शर्मा को मैदान में उतारा है.

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में रविवार को हुई भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई गई थी.

बीजेपी की पहली सूची में पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता और प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना के नामों की घोषणा नहीं की गई है. वहीं, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई देवेंद्र राणा को बीजेपी ने नागोटा से उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि देवेंद्र राणा नेशनल कांफ्रेंस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें :-  अरविंद केजरीवाल ने दिया दिल्ली CM पद से इस्तीफा, अब आतिशी संभालेंगी कुर्सी

बता दें कि जम्मू और कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे और इसके बाद 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. (इनपुट आईएएनएस से भी)


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button