देश

यूपी उपचुनाव को लेकर BJP ने जारी की अपनी लिस्ट, पढ़ें किस सीट से किसपर लगाया दांव


नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में कुल सात उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है उनमें कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, फूलपुर, कटेहरी और मझवां सीट शामिल हैं. बीजेपी ने कुंदरकी सीट से रामवीर सिंह ठाकुर को, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर से सुरेंद्र दिलेर, करहल से अनुजेश यादव, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिस्मिता मौर्य को मैदान में उतारा है.

बीजेपी ने कटेहरी और मझवां से उम्मीदवार उतारकर डॉ. संजय निषाद को झटका दिया है. जिन दो सीटों पर अभी उम्मीदवारों का नाम होना बचा है वो हैं मीरापुर और सीसामऊ. सूत्रों के अनुसार बीजेपी मीरापुर की सीट आरएलडी को देगी जबकि सीसामऊ पर उसे अभी अपने उम्मीदवार का नाम तय करना है. 

देखें बीजेपी की पूरी लिस्ट

सीट उम्मीदवार
कुंदरकी रामवीर सिंह ठाकुर
गाजियाबाद संजीव शर्मा
खैर सुरेंद्र दिलेर
करहल अनुजेश यादव
फूलपुर दीपक पटेल
कटेहरी धर्मराज निषाद
मझवां सुचिस्मिता मौर्य

NDA और इंडिया गठबंधन के बीच है सीधा मुकाबला

उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में इस बार सीधा मुकाबाल एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच है. दोनों ही गठबंधन के लिए ये चुनाव अपने आप को और मजबूत करने का जरिया है. यही वजह है कि दोनों ही गठबंधन को उम्मीदवारों का नाम तय करने से पहले कई राउंड की बैठक करनी पड़ी है. बीजेपी ने गुरुवार को अपनी पहली लिस्ट में 9 सीटों में से सात पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कहा जा रहा है कि बीजेपी एक सीट अपने सहयोगी आरएलडी को देगी. हालांकि, इसका ऐलान होना अभी बांकी है. 

Latest and Breaking News on NDTV

यूपी का चुनाव महाराष्ट्र और झारखंड के परिणाम पर भी डाल सकता है असर

यूपी का उपचुनाव सिर्फ उत्तर प्रदेश की सियासत के लिए ही अहम नहीं है. ये आने वाले समय में कई राज्यों के विधानसभा चुनाव पर भी असर डाल सकता है. खास तौर पर बात अगर महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव की करें तो यूपी के उपचुनाव का परिणाम वहां के चुनाव पर भी पड़ सकता है. यही वजह है कि एनडीए और इंडिया गठबंधन यूपी चुनाव जीतने के लिए सबकुछ कर रही है. 

यह भी पढ़ें :-  सुरक्षा मामलों की समिति CCS की बैठक, पीएम मोदी के साथ रक्षामंत्री और गृहमंत्री भी शामिल


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button