BJP ने कांग्रेस से लोकसभा सीट छीनी, महाराष्ट्र की जीत से राज्यसभा में बहुमत की संभावना बढ़ी
नई दिल्ली:
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को कांग्रेस से एक लोकसभा सीट छीन ली, जिसके बाद कांग्रेस की सीटों की संख्या घटकर 98 रह गई. महाराष्ट्र में शानदार जीत से सत्तारूढ़ गठबंधन की राज्यसभा में भी संभावनाएं बढ़ेंगी. महाराष्ट्र राज्यसभा सीटों की सबसे अधिक संख्या के मामले में देश में दूसरे स्थान पर है.
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में 99 सीट जीती थीं, जिसमें से दो सीटों उत्तर प्रदेश की रायबरेली और केरल की वायनाड सी से पार्टी के नेता राहुल गांधी को जीत मिली थी. उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी थी, जहां से शनिवार को उनकी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा ने जीत दर्ज की. वायनाड जीतने और नांदेड़ हारने के बाद, लोकसभा में कांग्रेस सदस्यों की संख्या अब 98 हो गई है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)