देश

लोकसभा में 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल : वोटिंग के दौरान गैरहाजिर सांसदों को नोटिस भेजेगी BJP


नई दिल्‍ली:

संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) के दौरान मंगलवार को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल (One Nation One Election Bill) पेश किया. इस बिल को स्वीकार कराने को लेकर लोकसभा में वोटिंग कराई गई. हालांकि इस दौरान भाजपा के कई सांसद मौजूद नहीं थे. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी अब गैर हाजिर रहने वाले सांसदों को नोटिस भेजेगी.

भाजपा ने अपने लोकसभा सदस्‍यों को सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का एक व्हिप जारी किया था. सूत्रों के मुताबिक, इसके बावजूद 20 से ज्‍यादा भाजपा सांसद वोटिंग के वक्‍त गैर हाजिर थे.

सांसदों की गैर मौजूदगी पर पार्टी गंभीर 

भाजपा ने सांसदों के वोटिंग से गैर हाजिर रहने को गंभीरता से लिया है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने अब इन सांसदों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इसमें उनसे पूछा जाएगा कि आखिर क्‍यों वह लोकसभा में वोटिंग के दौरान गैर हाजिर थे. 

लोकसभा में बिल को लेकर बिल को लेकर लोकसभा में जोरदार हंगामा हुआ. विपक्ष के सांसदों ने इस बिल को लोकतंत्र के खिलाफ बताया. लोकसभा में इस बिल को स्‍वीकार कर लिया गया. 

जेपीसी के पास भेजा जाएगा बिल

इस बिल को लेकर सदन में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक डिवीजन हुआ. इस बिल के पक्ष में 220 सांसदों ने वोटिंग की तो 149 सांसदों ने इसका विरोध किया. हालांकि, बाद में फिर से मत विभाजन की प्रक्रिया की गई. दोबारा से मत विभाजन में पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 वोट पड़े.

यह भी पढ़ें :-  Exclusive : 'विकसित भारत' बनने के लिए 10 साल में कौन से 10 काम करने होंगे? वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविन्द पानगड़िया ने बताया

वहीं कांग्रेस, सपा और एनसीपी ने इस बिल को जेपीसी के पास भेजे जाने की मांग की. बिल को अब विचार-विमर्श के लिए संसद की संयुक्त समिति के पास भेजा जाएगा. 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button