देश

बीजेपी का 'मिशन साउथ', PM मोदी आज केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना में करेंगे चुनाव प्रचार

पीएम मोदी का आज केरल, तेलंगाना और तमिलनाडु दौरा.

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनावों में बस कुछ ही हफ्ते बाकी बचे हैं, बीजेपी ने देश के दक्षिण राज्यों (BJP Mission South) में अपनी पहुंच तेज कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra South Visit) 15 मार्च यानी कि आज से 18 मार्च तक साउथ के दौरे पर हैं. पीएम मोदी आज केरल, तेलंगाना और तमिलनाडु में चुनाव प्रचार (Loksabha Election 2024) करेंगे. केरल में अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए बीजेपी अल्पसंख्यक और ईसाई समुदाय को लुभाने पर जोर दे रही है, जो पार्टी के लिए किसी कठिन चुनौती से कम नहीं है.

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें-चुनावी बॉन्ड का डेटा : राजनैतिक दलों को चंदा देने वाले टॉप 32 दानदाता

केरल में बीजेपी को मजबूती देंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी सुबह 10.30 बजे केरल के पथानामथिट्टा पहुंचेंगे, वहां राज्य बीजेपी प्रमुख सुरेंद्रन, पार्टी के केरल प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, राज्य महासचिव जॉर्ज कुरियन और पथानामथिट्टा जिला अध्यक्ष वीए सूरज उनका स्वागत करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी यहां एक सार्वजनिक बैठक को भी संबोधित करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी की जनसभा में एनडीए के लोकसभा सांसद-वी मुरलीधरन, अनिल के एंटनी, शोभा सुरेंद्रन और बैजू कलासाला भी बैठक में शामिल होंगे.  सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में कांग्रेस छोड़ने वाली कांग्रेस के दिग्गज नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के करुणाकरण की बेटी भी पीएम मोदी की रैली में शामिल होंगी. 

कन्याकुमारी में आज पीएम मोदी की जनसभा

बता दें कि तमिलनाडु में पिछले साल AIADMK के एनडीए से अलग होने के बाद बीजेपी के पास फिलहाल कोई सहयोगी नहीं है. बता दें कि पीएम मोदी का इस साल में तमिलनाडु का पांचवां दौरा है. इस दौरान पीएम आज कन्याकुमारी भी जाएंगे, यहां पर बीजेपी का अच्छी पकड़ है. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी तमिलनाडु में पीएमके और एक्टर विजयकांत की डीएमडीके को लुभाने की कोशिश में जुटी है. पीएम मोदी वंशवाद की राजनीति और भ्रष्टाचार को लेकर सत्तारूढ़ DMK पर लगातार हमलावर हैं, जबकि DMK ने संघवाद और दक्षिणी राज्यों में वित्तीय भेदभाव को लेकर बीजेपी को निशाने पर लिया है. कन्याकुमारी में कांग्रेस की मौजूदा विधायक विजयधरानी का बीजेपी में शामिल होना पार्टी के लिए कुछ हद तक राहत भरी खबर है. 

यह भी पढ़ें :-  PDP नंबर 3 वाली पार्टी, उसे सीट मांगने का अधिकार नहीं... : जम्मू-कश्मीर में सीट शेयरिंग पर बोले उमर अब्दुल्ला

तेलंगाना के मल्काजगिरी में पीएम मोदी का रोड शो

पीएम मोदी आज तेलंगाना में भी अपनी चुनाव प्रचार करेंगे, उनका आज शाम को मल्काजगिरी में रोड शो है, इसके लिए वह बेगमपेट जाएंगे. पीएम मोदी के रोड शो को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी है. पीएम के रोड शो के दौरान कई इलाकों में आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. पीएम मोदी आज रात राजभवन में रुकेंगे और कल नागरकुर्नूल में एक सार्वजनिक बैठक करेंगे. बता दें कि नगरकुर्नूल से बीजेपी के उम्मीदवार पी भरत मौजूदा सांसद पी रामुलु के बेटे हैं. रविवार को पीएम चिलकलुरिपेटा में बीजेपी-टीडीपी-जन सेना की एक सार्वजनिक बैठक में शामिल होंगे.

 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button