यूपी में बीजेपी का दीवार लेखन अभियान, CM योगी ने बनाई पेंटिंग

भाजपा की महानगर इकाई की ओर से आयोजित दीवार लेखन अभियान में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस अभियान को भी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की तरह सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाना है.
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से पार्टी के दीवार लेखन अभियान की शुरुआत की थी. नड्डा ने कहा था कि अप्रैल-मई में संभावित लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश भर के हर मतदान केंद्र पर इसी तरह की कवायद की जाएगी.
लोक सभा चुनाव-2024 के लिए जनपद गोरखपुर में भाजपा के ‘दीवार लेखन अभियान’ का शुभारंभ हुआ।
‘एक बार फिर से मोदी सरकार’ और ‘इस बार 400 पार’, यही हम सभी का संकल्प है। pic.twitter.com/mAoelJNKg6
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 16, 2024
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मतदाताओं से संवाद करेंगे. चुनाव से पूर्व प्रदेश में तीन बड़ी रैलियां होनी हैं. इन आगामी कार्यक्रमों की दिशा में दीवार लेखन अभियान बहुत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है.”
उन्होंने कहा, ‘‘सांसद, विधायक, सभी पंचायत व निकाय प्रतिनिधियों को इसमें पूरी जिम्मेदारी से अपनी भूमिका निभानी होगी. जहां भी जगह दिखे, वहां कमल का फूल बनाकर दोनों नारे- फिर एक बार मोदी सरकार और इस बार लक्ष्य चार सौ पार- लिखे जाने चाहिए. किसी की निजी संपत्ति पर लिखने से पूर्व उसकी अनुमति जरूर लें.”
मुख्यमंत्री ने बूथ प्रबंधन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा, ‘‘ हमारे बूथ जितने मजबूत होंगे, मतदाताओं से हमारा संवाद जितना बेहतरीन होगा, हमारे प्रत्याशी उतने ही भारी मतों से विजय प्राप्त करेंगे. 2024 में हम सबका एक ही संकल्प होना चाहिए कि ‘‘एक बार फिर मोदी सरकार और भाजपा की सीटों की संख्या चार सौ पार.”
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कल नयी दिल्ली से दीवार लेखन अभियान की शुरुआत कर देश को एक नया संकल्प दिया है. उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की तरह ही यह अभियान भी सफल हो, इसके लिए सभी को पूरी निष्ठा से काम करना होगा.
इस अवसर पर गोरखपुर के सांसद रवि किशन, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान पार्षद डॉ धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ल और बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.
(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)