मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही बोट पानी में पलटी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही बोट पानी में पलट गई है. नीलकमल नाम की बोट करंजा के उरण में पलट गई है. प्रारंभिक जानकारी है कि इसमें 30यात्री सवार हैं. नौसेना, जेएनपीटी, तटरक्षक बल, येलोगेट पुलिस स्टेशन की 3 बोट और स्थानीय मछुआरों की मदद से घटनास्थल पर बचाव और राहत अभियान जारी है. 25 लोग बचा लिए गए हैं.
अब तक हादसे का कारण पता नहीं चल पाया है. बचाव दल का अभी सारा ध्यान बोट में सवार लोगों को सुरक्षित रखने पर है. इसके लिए गोताखोरों को भी उतारा गया है.
पुलिस के अनुसार, अब तक सभी लोग सुरक्षित हैं,