दुनिया

गाजा में 6 बंधकों के शव बरामद, 7 अक्टूबर से हमास के कब्जे में थे सभी लोग


गाजा:

इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) के अनुसार गाजा में एक सुरंग से 6 बंधकों के शव बरामद किए गए हैं. कहा जा रहा है कि शव शनिवार को ही मिल गए थे. लेकिन इनकी पहचान में समय लग गया. 6 बधकों के शवों में 3 पुरुष और 3 महिलाओं के शव हैं. अमेरिका नागरिक गोल्डबर्ग पोलीन का शव भी इनमें शामिल है. अमेरिका की ओर से आए बयान में इन बंधकों की मौत के लिए सीधे तौर पर हमास को जिम्मेदार ठहराया गया है.

बता दें कि इजरायल ने 7 अक्टूबर, 2023 से गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमला शुरू कर दिया है, जब हमास ने दक्षिणी इजरायल पर हमला किया था जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए थे. गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इजरायली हमलों में मृतकों (फिलिस्तीनी ) की संख्या 40,691 तक पहुंच गई है.

दूसरी ओर आईडीएफ ने ये दावा भी किया है कि उसने मध्य गाजा पट्टी में हवाई हमला कर फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) के सेंट्रल कैंप ब्रिगेड कमांडर मुहम्मद कटरूई को मार गिराया है. शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक आईडीएफ ने शनिवार को एक बयान में कहा कि कटरूई को संयुक्त अभियान में मारा दिया गया. इजरायल की आतंरिक सुरक्षा मामलों की जिम्‍मेदारी संभालने वाली इंटेलिजेंस एजेंसी शिन बेत संग मिलकर आईडीएफ ने ऑपरेशन चलाया था.

आईडीएफ ने दावा किया कि कटरूई मध्य गाजा पट्टी से इजरायल की ओर रॉकेट हमले कराने में अहम भूमिका निभाता था और उसने ही इजरायली बलों के खिलाफ विभिन्न हमलों की योजना बनाई थी. बयान में कहा गया है कि वह पीआईजे के भीतर डिप्टी ब्रिगेड कमांडर और खुफिया अधिकारी सहित कई पदों पर था. पीआईजे ने अभी तक इजरायल के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं की है. (आईएएनएस इनपुट के साथ)

Video : Israel Hamas War: Gaza में एक सुरंग से बरामद किए गए 6 बंधकों के शव

यह भी पढ़ें :-  गाजा शरणार्थी शिविर पर हमले में 195 फिलिस्तीनियों की मौत, मिस्र क्रॉसिंग को फिर खोला जाएगा



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button