दुनिया

बोइंग आपराधिक जालसाजी के मामले में गुनाह कबूलेगा, दो 737 मैक्‍स हादसे से जुड़ा है मामला


वाशिंगटन:

अमेरिकी न्याय विभाग का कहना है कि बोइंग 737 मैक्स विमान की दो घातक दुर्घटनाओं से जुड़े आपराधिक धोखाधड़ी के आरोप स्वीकार करेगा. बोइंग ने एएफपी को बताया कि उसने 737 मैक्‍स केस में न्याय विभाग (डीओजे) के साथ ‘एक समझौता’ कर लिया है. बता दें कि साल 2018 और 2019 में 737 मैक्स विमानों से जुड़ी दो लगभग एक जैसी दुर्घटनाओं के बाद से कंपनी अपने सुरक्षा रिकॉर्ड को लेकर सवालों के घेरे में है. इस वजह से विमान को लगभग एक साल तक वैश्विक स्तर पर जमीन पर ही खड़ा रहना पड़ा था.

अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा कि विमान निर्माता कंपनी ने 243.6 मिलियन डॉलर (£190 मिलियन) का आपराधिक जुर्माना भरने पर सहमति जता दी है.

संघीय अभियोजक की तरह से बोइंग को विकल्‍प दिया गया था. अपना गुनाह कबूले या आपराधिक साजिश के मामले के लिए तैयार रहे. इस तरह से बोइंग ने एक डील के तहत अपना कसूर कबुलने पर तैयार हुआ है.

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button