पूर्वी दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकीभरा कॉल
![](https://i0.wp.com/thehindkeshari.in/wp-content/uploads/2025/02/oot8t25k_police-generic_625x300_07_November_22.jpg?fit=1200%2C738&ssl=1)
बम की धमकी वाली कॉल पूर्वी दिल्ली के स्कूलों में आई है…
नई दिल्ली:
दिल्ली के कई स्कूलों में बम रखे होने की कॉल आई है, जिसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. बम की धमकी वाली कॉल पूर्वी दिल्ली के स्कूलों में आई है, इसके बाद जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब दिल्ली के स्कूलों में बम रखा होने की सूचना मिली है. पिछले कुछ महीनों से ऐसी ढेरों कॉल आ चुकी हैं. लेकिन ये सभी कॉल फर्जी साबित हुई हैं. कई बार स्कूल के बच्चे भी ऐसी कॉल कर देते हैं.
पूर्वी दिल्ली के कई स्कूलों को बम रखे होने की धमकी मिली, तो स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस तुरंत एक्शन में आई और स्कूलों में जांच करने के लिए पहुंची. स्कूल प्रशासन ने एहतियातन छात्रों को स्कूल कैंपस से बाहर निकाल लिया है. हालांकि, पुलिस को अभी तक जांच में कोई संदिग्ध वस्तु अभी तक नहीं मिली है. वैसे बता दें कि ऐसी ज्यादातर कॉल्स आमतौर पर झूठी निकलती हैं.
नोएडा के स्कूल में बम होने की धमकी
दिल्ली से सटे नोएडा के शिव नादर स्कूल में भी बम होने की धमकी दी गयी है. ये धमकी ईमेल के माध्यम से दी गयी है. स्कूल प्रबंधन के द्वारा सभी छात्रों को उनके घर वापस भेजे जाने के लिए कहा गया है. मामले की जांच मे जुटी पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर मौजूद है. बता दें कि इससे पहले 6 फ़रवरी को भी नोएडा के चार स्कूलों में बम रखे होने की जानकारी दी गयी थी, लेकिन कुछ मिला नहीं.