देश

नए साल का स्‍वागत करेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड, पढ़ें कोहरे-शीतलहर को लेकर IMD का अलर्ट


नई दिल्ली:

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार से उत्तर भारत में शीतलहर चलने की भविष्यवाणी की है. यानी नए साल का आगमन कड़ाके की ठंड से होने वाला है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी बीते दिनों से जमकर बारिश हो रही है. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. उत्तराखंड के उत्तरकाशी के गंगोत्री और यमुनोत्री में ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग ने उत्तरकाशी जिले में भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, जनपद के 2,200 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम में तीव्र परिवर्तन की संभावना है. इन क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है, जिससे सर्दी और बढ़ सकती है.

3 से 5 डिग्री सेल्सियस गिरेगा तापमान

पिछले दो दिनों से लगातार पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है, इससे मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है. बर्फबारी होने से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. आईएमडी के अनुसार आनेवाले दिनों में तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरवाट देखने को मिल सकती है. एक जनवरी से काफी ठंड पड़ने वाली है. 

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि यहां गंभीर मौसम की स्थिति बनी रह सकती है.

बर्फबारी से ठप जनजीवन

खराब मौसम और दृश्यता कम होने के कारण, दिल्ली से आने-जाने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही है. जबकि कुछ के समय में बदलाव किया गया है. प्रयागराज एक्सप्रेस 22 मिनट लेट, जबकि  दिल्ली बनारस वंदे भारत ट्रेन 15 मिनट लेट चल रही है. मौसम खराब होने के कारण लेह और श्रीनगर आने /जाने वाले कई विमान भी प्रभावित हुए हैं. 

यह भी पढ़ें :-  प्रदूषण : GRAP में लापरवाही से नाराज दिल्ली सरकार, मंत्री अब खुद लेंगे हालात का जायजा

  • उत्तर भारत में बारिश और ठंड का प्रकोप
  • कश्मीर में भारी बर्फबारी से हवाई, रेल, सड़क यातायात बाधित
  • हिमाचल में भारी बर्फबारी से 5 नेशनल हाइवे सहित 320 सड़के बंद हैं,
  • हिमाचल में 340 के करीब बिजली के ट्रांसफार्मर ठप, 150 से ज्यादा बस रूट बंद किए गए है.
  • उत्तराखंड में भी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है.

भारी बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैकड़ों यात्री फंस गए हैं. कई लोगों ने कड़ाके की ठंड में अपने वाहनों के अंदर ही रात बिताई और मुख्य मार्ग को जल्द से जल्द खोलने की मांग की.

दिल्ली में आज मौसम कैसा रहेगा?

मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में रविवार को घने कोहरे का अनुमान व्यक्त किया है तथा अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 और 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बता दें कि शनिवार को न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से छह डिग्री अधिक था.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button