देश

छठ पूजा पर नदी में अठखेलियां कर रहे थे लड़के, अचानक नाव डूबी, दर्दनाक हादसे का VIDEO आया सामने

बिहार में छठ के दौरान 2 लोग आज डूबे.


छपरा:

बिहार के छपरा में छठ महापर्व के दौरान तालाब में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार छपरा तरैया थाना क्षेत्र के पंचभिंडा गांव में छठ महापर्व के दौरान कुछ लड़के छठ पूजा के लिए नाव पर चढ़कर अठखेलियां करने लगे. इस दौरान अचानक नाव डूब गई. पोखर गहरा होने के कारण दो लोगों की मौत डूबने से हो गई. मौत से गांव में मातम का माहौल छा गया है. दूसरी और रोहतास में भी कुछ ऐसा हादसा हुआ था और छठ पूजा के तीसरे दिन सोन नदी में डूबने से 7 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 3 व्रती भी शामिल थे. 

इस वजह से हुआ हादसा

रोहतास जिले में बृहस्पतिवार को अलग-अलग स्थानों पर ये हासदा हुआ. मरने वालों में पांच वर्षीय एक बच्चे भी शामिल था. पुलिस ने बताया था कि छठ पर्व के मौके पर जलाशयों पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए थे. बिक्रमगंज के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) कुमार संजय के अनुसार, पिपरा गांव निवासी दो व्यक्ति चौसा नहर में डूब गए. एसडीपीओ ने बताया कि मृतकों की पहचान आयुष कुमार (18) और अभिषेक कुमार (22) के रूप में हुई है. तिलौथू के क्षेत्राधिकारी (सीओ) हर्ष हरि के अनुसार, भदोखरा गांव के पास एक तालाब में पांच साल का बच्चा डूब गया. बच्चे को उसके पिता कुश दुबे तालाब के पास ले गए थे.

यह भी पढ़ें :-  22 जनवरी को राम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाला व्यक्ति बिहार के अररिया से गिरफ्तार

सीओ ने यह भी बताया कि पिपरा गांव के चार लोग सोन नदी में फिसल कर गहरे पानी में पहुंच गए थे. इनमें से एक को गोताखोरों ने बचा लिया. उन्होंने 32 वर्षीय पिंटू यादव का शव भी बाहर निकाल लिया.  इस बीच, रोहतास से लगभग 400 किलोमीटर दूर खगड़िया में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई, जिसमें 22 वर्षीय एक युवक कोसी नदी की तेज धारा में बह गया.

Video : Jammu-Kashmir Assembly Ruckus: विधानसभा में National Conference विधायक जावेद बेग के बयान पर मचा बवाल



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button