देश
BREAKING LIVE : संसद के शीतकालीन सत्र से लेकर किसान आंदोलन और महाराष्ट्र के सीएम तक, यहां जानें सारे अपडेट्स

नई दिल्ली:
दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर किसान अपनी मांगों के साथ पहुंच गए हैं लेकिन फिलहाल उन्होंने सात दिन का ब्रेक ले लिया है और इस वजह से सभी किसान दलित प्रेरणा स्थल पर डटे हुए हैं. किसानों द्वारा ब्रेक लिए जाने के बाद से एक्सप्रेस वे पर सामान्य रूप से यातायात चल रहा है और किसी तरह का डाइवर्जन नहीं किया गया है. वहीं संसद में शीतकालीन सत्र चल रहा है और आज भी सुबह 11 बजे से राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को शुरू किया जाएगा. इसके अलावा महाराष्ट्र में अभी तक भी सीएम पद के लिए किसी का नाम साफ नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि आज शाम तक इस पर कुछ फैसला लिया जा सकता है. ऐसे में देश और दुनिया की सभी बड़ी खबरों के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहें.