Breaking News: नेपाल में भूकंप के झटके, जानमाल की कोई सूचना नहीं
नई दिल्ली:
नेपाल में शनिवर को भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार नेपाल में भूकंप शनिवार सुबह 03:59 आया. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की 4.8 तीव्रता रही. हालांकि भूकंप से अभी तक किसी भी तरह की जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है.
An earthquake with a magnitude of 4.8 on the Richter Scale hit Nepal at 03:59 AM today: National Center for Seismology pic.twitter.com/CMZQA2nepj
— ANI (@ANI) December 20, 2024
समााचार एजेंसी, एएनआई के नुसार, भूकंप भारतीय समयानुसार 3:59 बजे आया. इसका केंद्र जुम्ला जिले में 10 किलोमीटर की गहराई में था. हालांकि, अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है.
नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (NCS) ने यह जानकारी दी और यह भी बताया कि भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी. USGS के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जुम्ला जिले में था….