देश
BSF ने सीमा पार से गोलीबारी को लेकर पाक रेंजर्स के सामने जताया विरोध
नई दिल्ली :
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के अरनिया इलाके में पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से की गई फायरिंग के बाद सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) और पाक रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग हुई. इस मीटिंग के दौरान बीएसएफ ने पाक रेंजर्स के सामने बॉर्डर पर गोलीबारी को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है. बता दें कि पाक रेंजर्स ने अरनिया सेक्टर में बिना किसी उकसावे के 26 और 27 अक्टूबर को फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसका बीएसएफ की ओर से भी मुंहतोड जवाब दिया गया था.