देश

Budget 2024 Live: निर्मला सीतारमण पेश कर रही बजट, बोलीं- महंगाई 4 प्रतिशत से कम लाने की कोशिश

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश कर रही हैं. सीतारमण ने कहा कि जनता ने मोदी सरकार पर भरोसा जताया और उन्हें तीसरी बार चुना है. उन्होंने कहा कि भारत प्रगति की राह पर बढ़ रहा है. भारत की महंगाई कम और स्थिर है. मंहगाई को चार प्रतिशत से कम पर लाने की कोशिश हो रही है.वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों को लागत पर कम से कम 50 प्रतिशत मार्जिन देने पर काम हो रहा है. पीएम गरीब कल्याण को पांच साल के बढ़ाया गया है. बजट का फोकस चार जातियों पर -गरीब, महिला, युवा और किसान पर है. बजट थीम – रोजगार, स्किलिंग, MSME, मिडिल क्लास.

Budget for Bihar : बिहार को सौगात
26,000 करोड़ रुपये की लागत से पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे, बोधगया-राजगीर-वैशाली-दरबंगा और बक्सर में गंगा पर अतिरिक्त दो-लेन पुल. पीर पायंती में 2400 मेगावाट बिजली संयंत्र सहित 21,400 करोड़ रुपये की बिजली परियोजनाएं शुरू की जाएंगी.

Andhra Pradesh in Budget: आंध्र को भी तोहफा

आंध्र प्रदेश को 15, 000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी और साथ ही आंध्र प्रदेश में पोलावरम सिंचाई योजना को जल्द पूरा किया जाएगा.
 

Budget: युवाओं पर बजट में मेहरबान सरकार
पहली नौकरी वालों के लिए 1 लाख रुपए से कम सैलेरी होने पर, EPFO में पहली बार रजिस्टर करने वाले लोगों को 15 हजार रुपए की मदद तीन किश्तों में मिलेगी. एजुकेशन लोन के तहत जिन्हें सरकारी योजनाओं के तहत कोई फायदा नहीं मिल रहा है, उन्हें देशभर के संस्थानों में एडमिशन के लिए लोन मिलेगा. लोन का 3 परसेंट तक पैसा सरकार देगी. इसके लिए ई वाउचर्स लाए जाएंगे, जो हर साल एक लाख स्टूडेंट्स को मिलेंगे.

यह भी पढ़ें :-  आयकर की सीमा बढ़ाकर 12 लाख रुपये करने के अलावा बजट में और क्या है, 10 प्वाइंट में समझिए

India Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट में 9 क्षेत्रों पर फोकस

  1. कृषि में उत्पादकता और लचीलापन
  2.     रोजगार और कौशल
  3.     समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय
  4.     विनिर्माण और सेवाएं
  5.     शहरी विकास
  6.     ऊर्जा सुरक्षा
  7.     बुनियादी ढाँचा
  8.     नवाचार, अनुसंधान और विकास
  9.     अगली पीढ़ी के सुधार

Budget Updates: घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख तक का लोन

वित्तमंत्री ने कहा कि घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को 10 लाख तक का लोन देने की व्यवस्था. स्किल लोन के तहत अब 7.5 लाख तक का लोन की व्यवस्था.

Budget 2024: सभी मेजर फसलों पर बढ़ी हुई MSP की घोषणा

एक महीने पहले हमने लगभग सभी मेजर फसलों पर बढ़ी हुई एमएसपी की घोषणा की है. 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना चल रही है.

बजट में चार जातियों पर फोकस
वित्तमंत्री बोलीं भारत की अर्थव्यवस्था लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है.  भारत की महंगाई कम रही है. वर्तमान में 3.1 फीसदी है. खाने पीने की चीजें कंट्रोल में हैं. हम गरीब, महिलाएं, युवा और अन्नदाता – हम इन चार जातियों पर फोकस करना चाहते हैं.

बजट से पहले कैबिनेट की मीटिंग

बजट से पहले संसद भवन में कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें पीएम मोदी और निर्मला सीतारमण भी मौजूद थीं. कैबिनेट ने बजट को मंजूरी दे दी है. बताया जा रहा है कि इस बार के बजट में निर्मला सीतारमण देश में आर्थिक सुधारों को ध्यान में रखते हुए कई बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें :-  Budget 2024 LIVE: रोज़गार, हुनर और युवाओं पर फोकस, 1.48 लाख करोड़ शिक्षा और रोज़गार के लिए खर्च करेगी सरकार

राष्ट्रपति ने निर्मला को खिलाई दही-चीनी

बजट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. परंपरा के तहत वित्त मंत्री ने संसद जाने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मुलाकात की. केन्द्रीय बजट पेश करने के लिए संसद के लिए रवाना होने से पहले राष्ट्रपति मुर्मू ने सीतारमण को परंपरा के अनुसार कोई शुभ काम करने से पहले दही-चीनी खिलाया. 
 

Stock Market Today: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का रुख
बता दें कि  पूर्ण बजट पेश होने से पहले घरेलू बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही और सेंसेक्स 264 अंक से अधिक चढ़ गया. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 264.33 अंक चढ़कर 80,766.41 अंक पर पहुंच गया. वहीं एनएसई निफ्टी 73.3 अंक की बढ़त के साथ 24,582.55 अंक पर रहा. इसके बाद बाजारों में गिरावट भी देखने को मिली. सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, लार्सन एंड टूब्रो और एनटीपीसी के शेयर सबसे अधिक फायदे में रहें. एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयर नुकसान में रहे.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button