देश

शिक्षा और रोजगार के लिए 1.48 लाख करोड़ का बजट, जानें युवाओं को और क्या-क्या मिला


नई दिल्ली:

Budget For Youth: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार 3.0 का पहला आम बजट (Budget For Youth) पेश कर रही हैं. इस दौरान युवाओं के लिए भी कई बड़े ऐलान किए गए हैं. बजट में युवाओं को खास तोहफा दिया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. उनका कहना है कि इस साल शिक्षा और रोज़गार के लिए 1.48 लाख करोड़  खर्च किये जाने का प्रस्ताव है. वित्त मंत्री का बजट रोजगार, कौशल विकास, कृषि और विनिर्माण पर फोकस करते हुए 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लिए रोडमैप है.

युवाओं को बजट में मिला क्या तोहफा?

  • इस साल 1.48 लाख करोड़ शिक्षा और रोज़गार के लिए खर्च किये जाने का प्रस्‍ताव है.
  •  रोजगार और कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी 5 योजनाओं के लिए 2 लाख करोड़ रुपए का बजट है.
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को 5 साल के लिए बढ़ाया गया है, जिसका लाभ देश के 80 करोड़ लोगों को मिल रहा है. 
  • हमारी सरकार का पूरा फोकस रोज़गार, हुनर और युवाओं पर है. 
  • इस समय देश में मुद्रास्फीति फिलहाल 3.1% पर है.1.48 लाख करोड़ रुपए शिक्षा और रोजगार पर खर्च किए जाने का लक्ष्य रखा गया है.
  • रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री ने तीन योजनाओं की घोषणा. 
  • सरकार रोजगार सृजन के लिए तीन योजनाएं शुरू करेगी,
  •  पहली बार रोजगार पाने वालों के लिए योजना, जिसमें सभी क्षेत्रों में कार्यबल में शामिल होने वाले सभी
  • लोगों को एक महीने का वेतन दिया जाएगा. रोजगार देने वाली योजना से 2.1 करोड़ युवाओं को लाभ मिलेगा.
  • हर साल 25,000 छात्रों की मदद के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन का प्रस्ताव.
  • इसके तहत घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए ई-वाउचर.
  •  हर साल 1 लाख छात्रों को सीधे लोन राशि के 3% की वार्षिक ब्याज छूट के लिए दिए जाएंगे.
  • मुद्रा लोन की लिमिट 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की गई. 
यह भी पढ़ें :-  गंगा प्रदूषण मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लगाई एनजीटी के आदेश पर रोक, उत्तराखंड सरकार को बड़ी राहत

बजट में युवाओं के लिए बड़े ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “मुझे 2 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय परिव्यय के साथ 5 वर्षों में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए 5 योजनाओं और पहलों के प्रधानमंत्री पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. इस वर्ष हमने शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. “इसके साथ ही देश के युवाओं के लिए इस बजट में वित्त मंत्री ने जो ऐलान किया है उसके अनुसार रोजगार व कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी पांच योजनाओं के लिए दो लाख करोड़ रुपए की राशि रखी गई है. इसमें 500 टॉप कंपनियों में पांच करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देने का प्रावधान भी है. इसके साथ ही पहली जॉब ज्‍वाइन करने वाले युवाओं के लिए 15 हजार की तीन किश्‍त सीधे ईपीएफओ अकाउंट में दिया जाएगा.
 

रोजगार, कौशल, MSME और मध्यम वर्ग पर फोकस

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि बजट में रोजगार, कौशल, एमएसएमई और मध्यम वर्ग पर ध्यान केंद्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि जहां वैश्विक अर्थव्यवस्था अब भी नीतिगत अनिश्चितता की चपेट में है… ऐसे में भारत की आर्थिक वृद्धि जारी है. देश की मुद्रास्फीति स्थिर बनी हुई है और चार प्रतिशत की ओर बढ़ रही है. वित्त मंत्री के बजट भाषण के दौरान लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा समेत केंद्रीय मंत्री उपस्थित रहे. 

पिछले बजट में युवाओं के लिए क्या था?

पिछले बजट में वित्त मंत्री ने अपने अंतरिम बजट में युवाओं के लिए कई ऐलान किए थे. उन्होंने कहा था कि स्किल इंडिया मिशन के तहत देश के 1.4 करोड़ युवाओं को ट्रेंड किया गया है. साथ ही 54 लाख को अपस्किल और रि-स्किल किया गया है. युवा उद्यमियों को  पीएम मुद्रा योजना के तहत 43 करोड़ के मुद्रा योजना लोन दिए गए. 3000 नए ITI देशभर में बनाए गए. वही 7 IIT, 16 IIIT, 7 IIM, 15 AIIMS और 390 यूनिवर्सिटीज का निर्माण किया गया है. 

यह भी पढ़ें :-  इनकम टैक्स पर 6 महीने के अंदर कमेटी देगी रिपोर्ट, इसे सरल बनाने पर होगा फोकस : वित्त मंत्री



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button