देश

दिवाली के दिन अलर्ट पर रहेगा दिल्ली एम्स का बर्न विभाग, डॉक्टर ने बताया- जलने पर क्या करें.. क्या ना करें?

दिल्ली एम्स

नई दिल्ली:

दिवाली खुशियों का त्योहार है. इस दौरान लोग घरों को रंग-बिरंगे बल्ब से सजाते हैं. साथ ही दीये और पटाखे भी जलाते हैं. हालांकि कई बार असावधानी में हादसे भी हो जाते हैं. इसको लेकर दिल्ली एम्स का बर्न विभाग अलर्ट पर है. दिवाली के दिन बर्न विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है. वहीं तीन गुना ज्यादा डॉक्टर ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे. इस दौरान डिजास्टर एरिया भी बनाया जाता है.

दिवाली की रात की सतर्कता को लेकर एम्स ट्रॉमा के बर्न्स और प्लास्टिक सर्जरी के एचओडी डॉ. मनीष सिंघल ने एनडीटीवी को बताया कि उस रात बर्न के मामले बढ़ जाते हैं, इसलिए तैयारी पूरी की है. मरीज तो ऐसे साल भर आते हैं, लेकिन दिवाली में 50 से 60 एक्सट्रा मरीज आते हैं और ये दिवाली की शाम को ज्यादा आते हैं.

यह भी पढ़ें

डॉक्टर मनीष सिंघल ने बताया कि हम एक्स्ट्रा एरिया खोल देते हैं. साथ ही छुट्टियां कैंसल कर देते हैं. रात में हमारी कोशिश ज़्यादा लोगों को ड्यूटी पर लगाने की होती है. वहीं दिवाली के दिन हम आम दिनों से तीन गुना ज़्यादा डॉक्टर ड्यूटी पर रखते हैं. उन्होंने बताया कि ओपीडी के एरिया को दिवाली के दिन डिजास्टर एरिया बना देते हैं. इसमें 6 कमरे एक्स्ट्रा खोल देते हैं.

डॉक्टर ने बताया कि छोटे कमरे और लंबे कपड़े होते हैं, तो खतरा रहता है जो मरीज में देखा गया है.

जलने पर क्या करें :-

  • घर पर बर्न हो तो सबसे पहले साफ सामान्य पानी में बर्न वाले हिस्से को 20 मिनट तक डुबाकर रखना चाहिए.
  • बर्न वाले हिस्से को डुबाने के लिए ठंडे पानी की जरूरत नहीं है.
  • बर्न पर कुछ भी अप्लाई करने से रिलीफ तो मिलेगा, लेकिन इन्फेक्शन का खतरा रहता है.
  • बर्न पर पेस्ट या आटा लगाने से इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है. 
  • बर्न वाले हिस्से को सिर्फ साफ पानी में ही डुबाकर रखें.

     
यह भी पढ़ें :-  मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 : कांग्रेस ने सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button