By Poll 2025 : उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर और तमिलनाडु के इरोड में 5 फरवरी को उपचुनाव
नई दिल्ली:
चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिल्ली में विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रेदश की मिल्कीपुर सीट और तमिलनाडु के इरोड में भी उपचुनावों का ऐलान किया है. दिल्ली समेत यूपी और तमिलनाडु की इस सीट पर 5 फरवीर को चुनाव की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. इसके बाद 8 फरवरी को वोटों की गिनती की जाएगी.
चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जम्मू-कश्मीर की दो सीटों बड़गांव और नगरोटा पर भी उपचुनाव होना है लेकिन वहां बर्फबारी को देखते हुए अभी वहां उपचुनावों की घोषणा नहीं की जा रही है. वहां अप्रैल से पहले उपचुनाव की प्रक्रिया को पूरा किया जाना है और इसे उससे पहले ही पूरा कर लिया जाएगा.
उन्होंने कहा, इसके अलावा पश्चिम बंगाल के वसीरघाट और गुजरात की विसावदर सीट भी है. इन दोनों ही सीटों पर इलेक्शन पीटीशन पेंडिंग है और नियम यह है कि यदि इलेक्शन पीटीशन पेंडिंग है तो वहां पर चुनाव नहीं कराए जा सकते हैं. एक बार पीटीशन क्लीयर हो जाता है तो हम वहां पर उपचुनाव की प्रक्रिया को पूरा करेंगे.