देश

महाकुंभ में महापाप : प्रयागराज ले जाकर पति ने की पत्नी की हत्या, बेटों से कहा – 'कुंभ में खो गई मां'


नई दिल्ली:

महाकुंभ में महापाप का एक मामला सामने आया है, जहां दिल्ली के शख्स ने प्रयागराज में लगे महाकुंभ में अपनी पत्नी को आस्थी की डुबकी लगवाने के बहाने उसकी हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक दिल्ली के 48 वर्षीय निवासी अपनी 40 वर्षीय पत्नी को महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगवाने के बहाने प्रयागराज लेकर गया था, जहां उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद उसने अपने परिजनों और पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी महाकुंभ की भीड़ में गुम हो गई. हालांकि, मामले में पुलिस ने 48 वर्षीय अशोक कुमार को शुक्रवार रात को गिरफ्तार कर लिया. 

एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर के चलते की पत्नी की हत्या

जानकारी के मुताबिक अशोक दिल्ली नगर निगम में सफाई कर्मचारी है और त्रिलोकपुरी का रहने वाला है. डीसीपी (सिटी) अभिषेक भारती ने एक अंग्रेजी वेबसाइट को बताया कि आरोपी का कथित तौर पर एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर चल रहा था और पिछले तीन महीनों से अपनी पत्नी मीनाक्षी की हत्या की साजिश रच रहा था. उस पर हत्या और सबूतों से छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया गया है.

होटल में मिला था महिला का शव

अभिषेक भार्ती ने बताया कि आरोपी और उसकी पत्नी 18 फरवरी को प्रयागराज गए थे और न्यू झूसी इलाके में उन्होंने कमरा किराए पर लिया था लेकिन आईडी जमा नहीं कराई थी. इसकी अगली सुबह महिला का शव बाथरूम में मिला था, जबकि अशोक फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सुराग पाने के लिए सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया को खंगालना शुरू किया. 

यह भी पढ़ें :-  "लोकसभा चुनाव के लिएकस लें कमर " : संसदीय दल की बैठक में अभिनंदन के बाद सांसदों को PM मोदी की सलाह

पती ने जुर्म कबूला 

डीसीपी ने बताया कि, हमें 21 फरवरी को उस वक्त सबूत मिले जब मृतक महिला के भाई प्रवेश कुमार और उसके बेटों अश्वनी और आदर्श ने झूसी पुलिस से संपर्क किया और कपड़ों और तस्वीरों से उसकी पहचान की. पुलिस को परिवार के लोगों से पता चला कि पति का एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर चल रहा था और इस वजह से कपल के बीच के रिश्ते खराब हो गए थे. भारती ने कहा कि झूसी पुलिस, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. 

पति ने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई थी दर्ज

आरोपी ने कबूल किया कि उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था और उसने चाकू से उसका गला रेत दिया. उसने खून से लथपथ कपड़े और चाकू को मेला क्षेत्र में कूड़ेदान में फेंक दिया और फरार हो गया. छिपने से पहले अशोक ने संबंधित पुलिस स्टेशन में जाकर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, तथा अपने और अपनी पत्नी के कुंभ मेला दौरे और स्नान के वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दिया था, ताकि कोई बहाना बनाया जा सके.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button