देश
सब्जी काटने वाले चाकू से बाइपास सर्जरी… : राज्यसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर सभापति जगदीप धनखड़ का तंज
नई दिल्ली:
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने पिछले हफ्ते उनके खिलाफ संसद में पेश अविश्वास प्रस्ताव पर पहली बार सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी है. धनखड़ ने तंज कसते हुए कहा कि बाइपास सर्जरी के लिए कभी भी सब्जी काटने वाले चाकू का इस्तेमाल न करें. साथ ही उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद की गरिमा केा बनाए रखना जरूरी है.