देश

मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार आज, 28 मंत्री लेंगे शपथ

नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह अपराह्न साढ़े तीन बजे होगा.

खास बातें

  • मंत्रिमंडल के सदस्यों की अधिकतम संख्या मुख्यमंत्री समेत 35 हो सकती है
  • नए मंत्रियों के दोपहर साढ़े 3.30 बजे शपथ लेंगे
  • राज भवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां की जा रही हैं

भोपाल:

मध्य प्रदेश में आज मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है. नए मंत्री आज दोपहर को शपथ लेंगे. जानकारी के अनुसार 28 मंत्री शपथ लेने वाले हैं. मोहन यादव की अगुवाई वाले मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में दो उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा हैं. आज सुबह मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राजभवन जाकर मंत्रियों की सूची सौंपी है. मुलाक़ात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि नया मंत्रिमंडल प्रदेश की बेहतरी के लिए काम करेगा. मध्य प्रदेश में आज मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है. नए मंत्री दोपहर साढ़े 3.30 बजे शपथ लेंगे. 

यह भी पढ़ें

मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल के सदस्यों की अधिकतम संख्या मुख्यमंत्री समेत 35 हो सकती है.

शपथ लेने वाले मंत्री 

जो 28 मंत्री शपथ लेने वाले हैं, उनमें 18 कैबिनेट, 4 राज्य मंत्री और 6 राज्यमंत्री- स्वतंत्र प्रभार शपथ लेंगे- विश्वास सारंग, कृष्णा नागर, इंदर सिंह परमार, नागर सिंह चौहान, प्रतिमा बागरी, संपतिया उइके और राधा सिंह के नाम सूची में शामिल हैं.

मोहन यादव ने रविवार शाम को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ मुलाकात की थी. जिसके बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह कल होगा.”

यादव ने कहा कि, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद हमारी दोहरे इंजन वाली सरकार उनके और जे पी नड्डा तथा गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में आगे बढ़ेगी.”

यह भी पढ़ें :-  भोपाल में 1800 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स बरामदगी मामले में मंदसौर से अरेस्ट हुआ मास्टरमाइंड

राज भवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें-  क्रिसमस- New Year पर लोगों ने भारी संख्‍या में किया पहाड़ों का रुख, हिमाचल-उत्‍तराखंड की सड़कों पर लगा जाम

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button