देश

प्रदूषण पर दिल्ली विधानसभा में पेश होगी CAG रिपोर्ट, 15 साल पुराने वाहन अब पूरी तरह बैन


नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट पेश करेंगी. यह रिपोर्ट दोपहर दो बजे के बाद विधानसभा के पटल पर रखी जाएगी, जिसमें वाहनों से होने वाले प्रदूषण का विस्तृत लेखा-जोखा शामिल होगा. इधर राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है. आज से दिल्ली में 15 साल से पुरानी पेट्रोल और डीजल गाड़ियों को ईंधन नहीं मिलेगा. इस फैसले को लागू करने के लिए सभी पेट्रोल पंपों को पत्र लिखकर सूचित कर दिया गया है. दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक बना हुआ है और इसके लिए वाहनों को प्रमुख जिम्मेदार माना जा रहा है. 

सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (CSE) के एक अध्ययन के अनुसार, दिल्ली में वायु प्रदूषण के लिए सबसे बड़ा कारण वाहन हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि शहर में एक करोड़ से अधिक गाड़ियां हैं और हर रोज 500 से ज्यादा चार पहिया वाहनों का पंजीकरण होता है. इनमें से पुरानी गाड़ियां, जो उत्सर्जन मानकों को पूरा नहीं करतीं, प्रदूषण के स्तर को और बढ़ा रही हैं. सरकार का मानना है कि 15 साल पुरानी गाड़ियों पर ईंधन आपूर्ति बंद करने से प्रदूषण में कमी आएगी.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की हवा को साफ करना हमारी प्राथमिकता है. CAG की रिपोर्ट से हमें यह समझने में मदद मिलेगी कि वाहनों का प्रदूषण पर कितना असर पड़ रहा है और इसे कैसे रोका जा सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह कदम सही दिशा में है, लेकिन इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सख्त निगरानी जरूरी होगी.

यह भी पढ़ें :-  बूढ़ी बसें, 7 साल में 14 हजार करोड़ का घाटा! DTC पर CAG रिपोर्ट की 10 बड़ी बातें जानिए

दिल्लीवासियों को अब वैकल्पिक परिवहन साधनों पर निर्भरता बढ़ानी पड़ सकती है. सरकार ने पुरानी गाड़ियों के मालिकों से अपील की है कि वे अपनी गाड़ियों को स्क्रैप करें और प्रदूषण कम करने में सहयोग दें. 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button