देश

शाहजहां शेख को आज ही सीबीआई को सौंपें : कलकत्ता हाईकोर्ट ने बंगाल सरकार से कहा

Shahjahan Sheikh को तृणमूल कांग्रेस ने छह साल के लिए निलंबित कर दिया है. (फाइल)

खास बातें

  • कलकत्ता HC ने संदेशखाली मामले में शाहजहां शेख की हिरासत CBI को सौंपी
  • शाहजहां और मामले से जुड़ी सामग्री सौंपने के लिए शाम 4.30 बजे तक का समय
  • CBI और पुलिस की विशेष जांच टीम गठित करने का पहले का आदेश रद्द

कोलकाता:

कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) ने बंगाल के संदेशखाली (Sandeshkhali) में जबरन वसूली, जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न के आरोपी और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) की हिरासत सीबीआई को सौंप दी है. हाईकोर्ट ने बंगाल पुलिस को शाहजहां और मामले से जुड़ी सभी सामग्री सौंपने के लिए आज शाम 4.30 बजे तक का समय दिया है. मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम की अगुवाई वाली हाईकोर्ट की पीठ ने सीबीआई और राज्य के पुलिस अधिकारियों की एक विशेष जांच टीम गठित करने के पहले के आदेश को रद्द कर दिया और मामले को केंद्रीय एजेंसी को सौंप दिया है. 

यह भी पढ़ें

शाहजहां शेख 5 जनवरी से ही फरार था, जब प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की एक टीम पर छापे के दौरान उसके समर्थकों की भीड़ ने हमला कर दिया था. इसके बाद एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था. सत्तारूढ़ तृणमूल पर निशाना साधते हुए भाजपा ने उसे बचाने का आरोप लगाया था.  

55 दिनों तक फरार रहने के बाद आखिरकार शाहजहां शेख को पुलिस की एक विशेष टीम ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद तृणमूल कांग्रेस ने छह साल के लिए उसे पार्टी से निलंबित कर दिया था. 

यह भी पढ़ें :-  क्‍या संजय रॉय के अलावा कोई और भी शामिल... कोलकाता रेप-मर्डर की गुत्‍थी सुलझा देगी DNA रिपोर्ट

हाईकोर्ट के आदेश के तीन दिन बाद गिरफ्तारी 

शेख की गिरफ्तारी हाईकोर्ट के आदेश के तीन दिन बाद हुई थी. अदालत ने तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी की टिप्पणियों का जवाब दे रही थी, जिन्होंने दावा किया था कि सरकार शाहजहां को गिरफ्तार करने में असमर्थ थी, क्योंकि न्यायपालिका ने पुलिस के हाथ ‘बांध’ दिए थे.अभिषेक बनर्जी ने भाजपा के आरोपों के जवाब में कहा था, ”टीएमसी शाहजहां की सुरक्षा नहीं कर रही है, न्यायपालिका रोक हटाए और देखें कि पुलिस क्या करती है.”

अदालत ने पलटवार करते हुए कहा, “जाहिर तौर पर शाहजहां को गिरफ्तार करने की जरूरत है.” अदालत ने कहा, “हम स्पष्ट करते हैं कि किसी भी कार्यवाही में गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं है. वह फरार है.”

वहीं गिरफ्तारी के बाद भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि यह गिरफ्तारी नहीं है, यह एक आपसी समायोजन है. साथ ही उन्होंने कहा था कि जब तक केंद्रीय एजेंसियां ​​उसे अपनी हिरासत में नहीं ले लेतीं, वहां के लोगों को न्याय नहीं मिलेगा.

PM मोदी ने साधा था तृणमूल कांग्रेस पर हमला 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पश्चिम बंगाल में एक रैली के दौरान संदेशखाली मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला था और उस पर अपने नेता शाहजहां शेख को बचाने का आरोप लगाया था. पीएम मोदी ने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस ने संदेशखाली के आरोपी को बचाने की पूरी कोशिश की. उन्‍होंने कहा कि संदेशखाली की घटनाएं शर्म की बात हैं. उन्‍होंने कहा कि संदेशखाली की बहनों के साथ टीएमसी ने जो किया, उसे देखकर पूरा देश गुस्से में है.

यह भी पढ़ें :-  एलोपैथी के खिलाफ भ्रामक विज्ञापन मामला : SC में सुनवाई से पहले रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने मांगी माफी

ये भी पढ़ें :

* “TMC ने संदेशखाली के आरोपी को बचाने की पूरी कोशिश की” : पश्चिम बंगाल की रैली में PM मोदी

* शाहजहां शेख को केंद्रीय जांच एजेंसियों के चंगुल से बचाने की कवायद में जुटी बंगाल पुलिस: सूत्र

* शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के बाद संदेशखाली की महिलाओं ने मनाई होली, पीड़ितों के लिए मांगा न्याय

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button