दुनिया

क्या 500 के डॉलर पर डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा छापा जा सकता है, जानें ये कितना संभव

अमेरिका में अगर 500 डॉलर के सबसे लोकप्रिय बिल की बात करें तो वह एक तरफ पूर्व राष्ट्रपति मैककिनले और दूसरी तरफ US कैपिटल हिल वाला डॉलर था. साल 1967 में इस डॉलर के बंद होने से पहले 500 का यह डॉलर आखिरी बार छपा था. हालांकि मैकिनले डॉलर बिल पर छपने वाले इतलौते राष्ट्रपति नहीं हैं. पूर्व राष्ट्रपति ग्रोवर क्लीवलैंड जेम्स मैडिसन और जॉन क्विंसी एडम्स के चेहरों को भी 500 डॉलर के नोटों पर जगह मिल चुकी है. 

क्यों बंद हो गए फोटो वाले 500 डॉलर बिल?

कम इस्तेमाल और ज्यादा  प्रोडक्शन लागत की वजह से साल 1969 के बाद से इन नोटों को बंद कर दिया गया, इनको फिर कभी नहीं छापा गया. दरअसल इनका इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स  चोरी जैसी अवैध गतिविधियों के लिए भी किया जा रहा था.

क्या 500 के डॉलर पर ट्रंप की फोटो छापना संभव है?

ट्रंप का चेहरा 500 डॉलर के नोट पर छापे जाने का आइडिया कुछ लोगों के लिए बहुत ही आकर्षक हो सकता है, लेकिन इसमें बहुत ही व्यवहारिक बाधाएं हैं. इसीलिए वास्तविकता में इसे छापा जाना संभव नहीं है. अमेरिका में आज के समय में 100 डॉलर का नोट सबसे ज्यादा चलन में है. हालांकि गोसर ने इस महीने की शुरुआत में बिल का प्रस्ताव रखते हुए ये साफ कर दिया था कि उनको लगता है कि इसका विपरीत प्रभाव होगा, क्यों कि बिल का काम कलेक्टर का है.  पॉल गोसर ने कहा कि कलेक्टर के परिपेक्ष्य से, ट्रंप के चेहरे वाले 500 के बिल की मांग ज्यादा बढ़ जाएगी. बढ़ती मांग की वजह से सरकार के लिए रेवेन्यू बढ़ोतरी के मौके भी बढ़ेंगे. 

यह भी पढ़ें :-  अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप को हैंपशायर में मिली जीत, निक्की हेली को दी करारी मात



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button