Canada : क्षत्रिय राजपूत ने धूमधाम से मनाई महाराणा प्रताप जयंती
कनाडा में क्षत्रिय कल्याण संघ (Kshatriya Welfare Association Canada), प्रवासी भारतीय राजपूतों की एक सांस्कृतिक संस्था है इस संस्था ने हाल ही मे 11 मई 2024 ब्राम्पटन, कनाडा में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती का आयोजन किया, जो तीसरी बार हुआ.
यह भी पढ़ें
कनाडा में क्षत्रिय कल्याण संघ नामक प्रवासी भारतीय राजपूतों की एक सांस्कृतिक संस्था है, जिसने हाल ही में 11 मई को वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जयंती का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का आयोजन लगातार तीसरी बार किया गया. इस कार्यक्रम के जरिए एक प्रकार से कनाडा में खालिस्तानियों को भी चुनौती दी गई है.
इस उत्सव के दौरान, सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए, कार रैली का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ो लोगों ने भाग लिया. महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर, महाराणा प्रताप के झंडों के साथ ढोल के बीच हर हर महादेव, जय जय श्री राम, जय महाराणा के नारे लगा कर जश्न मनाया गया. यह उत्सव हिंदू सभा मंदिर, ब्राम्पटन , कनाडा में हुआ, जहां कांसुलेट के डिप्टी जनरल K. P Singh, ओंटारियो में मंत्री दीपक आनंद और ग्राहम मैकग्रेगर अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
इस मौके पर महाराणा प्रताप के वंशज महाराज कुमार लक्ष्य राज सिंह जी मेवाड़ ने भी विडिओ कॉन्फ्रेंस के जरिये बधाई सन्देश भेजा. 4 घंटे के इस कार्यक्रम मे छोटे बच्चों ने भी भाग लिया, संगठन के संथापक सदस्य श्याम सिंह भदौरिया मूल रूप से जालौन ने बताया कि इन आयोजनों के माध्यम से हम हमारे बच्चो को अपनी संस्कृति से जोड़ने के प्रयास करते है. क्षत्रिय कल्याण संघ का उद्देश्य है कि हमारी युवा पीढ़ी के लिए एक मंच स्थापित करें , ताकि वे हमारी संस्कृति को सीखें और हमारे पूर्वजों का अनुसरण करते हुए हमारी विरासत को भी आत्मसार करे.
ये सतत प्रक्रिया बनाये रखने के लिए संस्था के अन्य मुख्य सदस्य भारत सिंह राठौर, हरनाम सिसोदिया, अभिषेक तंवर, सूबे चौहान, कमल तोमर, शुभ राठौर, शिवानी राणा, पवन कुटलेरिया, संदीप तंवर, अन्नंत हाड़ा, किरंजित सिंह, विवेक जादौन, गजेंद्र राठौड़ आदि मिलकर साथ काम कर रहे है.