जनसंपर्क छत्तीसगढ़

राजधानी रायपुर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध परिवहन करते 10 हाइवा व मुरुम उत्खनन करते 3 जेसीबी जप्त

राजधानी रायपुर कलेक्टर के निर्देश पर उप संचालक किशोर कुमार गोलघाटे के मार्गदर्शन पर सुपरवाइजर डी. के. साहू व उनकी टीम के सदस्य रिजवान, अज्जू मानिकपुरी, केदार वर्मा ने कल उच्चय अधिकारी के आदेश पर रात आकस्मिक दौरा जांच कर धड़पक की जिसमे उन्हें बड़ी सफलता हाथ आई जिसमे उन्हें व उनकी टीम को 9 रेती व 1 मुरुम 3 जे सी बी नवागॉव शिकारी डेरा अवैध मुरुम उत्खनन,1 हाइवा अवैध मुरुम परिवहन करते पकड़ा सूत्रों की माने तो विगत दो वर्षों से नवागॉव शिकारी डेरा अवैध मुरुम उत्खनन की शिकायत लगतार मिल रही थी कई बार छापा मारने पर मसीने व गाड़िया नहीं पकड़ा रही थी उत्खनन करता खदान से दूर दूर तक अपने आदमी माइनिंग वालों की निगरनी के लिए लगा रखते थे जो देखते ही सुचना देकर मशीनो व गाड़ियों को भगा दिया करते थे डी. के. साहू व उनकी टीम ने बड़ी ही चालाकी,सूझबूज से

जे. सी. बी व गाड़िया उत्खनन करते पकड़ा जोकि काबिले तारीफ है इनकी इस कार्यवाही से जे. सी. बी व गाड़िया उत्खनन करने वालों मे हड़कंप व दहशत का माहौल विभाग करेगा आगे की कार्यवाही

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button