देश

यमुना एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार बस की चपेट में आई कार, 3 की मौत, महाकुंभ से वापस जा रहे थे जम्मू

अनुसार पीड़ित परिवार महाकुंभ से जम्मू-कश्मीर लौट रहा था.


अलीगढ़:

उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. अलीगढ़ में तेज रफ्तार एक बस ने श्रद्धालुओं से भरी कार को टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में एक महिला शामिल है जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. ये घटना टप्पल थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेस-वे 48 स्टोन मिल की है.  हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती  कराया है. जबकि तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार महाकुंभ से जम्मू-कश्मीर लौट रहा था.

दिल्ली में भी हुआ दर्दनाक हादसा

दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाके में रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे 42 वर्षीय बाइक टैक्सी चालक की मौत हो गई. जबकि पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के संबंध में महरौली थाने को सूचना प्राप्त हुई और मौके पर पहुंचने पर अधिकारियों ने एक ट्रक के नीचे फंसी मोटरसाइकिल तथा सड़क पर एक व्यक्ति को पड़ा हुआ पाया.

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान दिल्ली के छतरपुर निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “वह (सुनील) एक अन्य व्यक्ति के साथ जा रहा था कि तभी महरौली-बदरपुर रोड के निकट उनकी मोटरसाइकिल को एक ट्रक ने टक्कर मार दी.” उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में हीटवेव का कहर, 12 से 3 के बीच घरों से बाहर न निकलने की सलाह

अदनान खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-तिब्बत से लेकर दिल्ली तक पिछले 13 घंटों में आए हैं 8 भूकंप, आखिर धरती के नीचे यह हो क्या रहा?



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button