देश

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ केस दर्ज, केरल धमाकों पर विवादित टिप्पणी का आरोप

ये भी पढ़ें-केरल सीरियल ब्लास्ट के आरोपी ने बम बनाने में खर्च किए 3 हजार रुपए, इंटरनेट से ली ट्रेनिंग: सूत्र

केंद्रीय मंत्री के खिलाफ केस दर्ज

केरल पुलिस ने कोच्चि विस्फोट और हाल में राज्य के मलप्पुरम जिले में एक इस्लामिक समूह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हमास नेता के एक वर्चुअल संबोधन के संबंध में सोशल मीडिया पर मंत्री के बयानों को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है. कोच्चि शहर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मंत्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए (धर्म, नस्ल, जन्म स्थान, आवास के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) और केरल पुलिस अधिनियम की धारा 120 (ओ) (उपद्रव करना और सार्वजनिक व्यवस्था का उल्लंघन करना) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.

सुरेंद्रन ने कोच्चि बम विस्फोटों को ‘आतंकवादी कृत्य’ बताने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के प्रदेश सचिव एम वी गोविंदन के खिलाफ मामला दर्ज न करने को लेकर वामपंथी सरकार और पुलिस की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि इजरायल पर हमास के हमले की प्रशंसा करने के लिए इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के विधायक एम के मुनीर और माकपा नेता एम. स्वराज के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया.

बीजेपी का विजयन सरकार पर पलटवार

बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि सरकार हाल में राज्य के मलप्पुरम जिले में एक कार्यक्रम आयेाजित करने वाले इस्लामिक समूह के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए तैयार नहीं है, जिसमें हमास नेता ने वर्चुअल रूप से लोगों को संबोधित किया. उन्होंने आरोप लगाया, ‘लेकिन वे एक केंद्रीय मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज कर रहे हैं, जिन्होंने इसके खिलाफ बोला. यह प्राथमिकी वोट बैंक की राजनीति के आधार पर एक घृणित फैसला है. इसका मकसद आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक लाभ हासिल करना है.’

यह भी पढ़ें :-  भारत का बहुपक्षीय हवाई युद्ध अभ्यास 'एक्स तरंग शक्ति' शुरू, कई देशों के लड़ाकू विमानों ने दिखाया अपना दम

बीजेपी नेता ने यह भी दावा किया कि केंद्रीय मंत्री के खिलाफ मामला उन लोगों को खुश करने के लिए दर्ज किया गया है जो देश के खिलाफ हैं और जो देश से प्यार नहीं करते हैं. रविवार को कोच्चि के कलामासेरी में ‘यहोवा के साक्षी’ संप्रदाय की धार्मिक सभा में बम विस्फोट की खबरों के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री चंद्रशेखर ने केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन की आलोचना करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कुछ पोस्ट किए थे.

राजीव चंद्रशेखर ने केरल सरकार पर की थी टिप्पणी

उन्होंने कहा था, ‘भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे एक बदनाम मुख्यमंत्री (और राज्य के गृह मंत्री) पिनराई विजयन की गंदी बेशर्म तुष्टीकरण की राजनीति. दिल्ली में बैठकर इजरायल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि केरल में आतंकवादी हमास द्वारा जिहाद के खुले आह्वान के कारण निर्दोष ईसाइयों पर हमले और बम विस्फोट हो रहे हैं.’ इसके बाद मुख्यमंत्री और चंद्रशेखर के बीच सोमवार को जुबानी जंग हुई. बीजेपी नेता ने विजयन को झूठा बताया और इस पर पलटवार करते हुए विजयन ने केंद्रीय राज्यमंत्री को बेहद जहरीला करार दिया.

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगर कोई कानून का उल्लंघन करने वाले बयान देता है, भले ही वह केंद्रीय या राज्य मंत्री ही क्यों न हो, तो उसके खिलाफ मामले दर्ज किए जाएंगे. इस बीच, कांग्रेस ने केरल के पुलिस प्रमुख के समक्ष राज्य में साम्प्रदायिक द्वेष फैलाने के उद्देश्य से की गई कथित टिप्पणियों के लिए चंद्रशेखर, बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव अनिल के एंटनी, गोविंदन, एर्नाकुलम के पूर्व सांसद सेबेस्टियन पॉल, भाजपा के पूर्व प्रवक्ता संदीप जी वेरियर और तृणमूल कांग्रेस की दक्षिण भारतीय इकाई के संयोजक रीवा थुलूर फिलिप के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई.

यह भी पढ़ें :-  कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट के बाद अब प्रियंका चोपड़ा भी हुई 'डीपफेक' का शिकार

केरल ब्लास्ट में अब तक 3 की मौत

केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) की डिजिटल मीडिया शाखा के संयोजक सरीन पी ने ये शिकायतें दर्ज कराई. उन्होंने राज्य में शांति सुनिश्चित करने के लिए इन लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. केरल में कोच्चि के पास ईसाई समुदाय ‘यहोवा के साक्षी’ के एक सम्मेलन केंद्र में रविवार को सुबह धमाके हुए थे. इस ईसाई धार्मिक समूह की स्थापना 19वीं सदी में अमेरिका में की गई थी. घटना के कुछ घंटों बाद ‘यहोवा के साक्षी’ संप्रदाय का असंतुष्ट सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने त्रिशूर जिले की पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करते हुए इन धमाकों की जिम्मेदारी ली.

शुरुआत में विस्फोटों में एक महिला की मौत हुई और 60 अन्य घायल हुए थे, जिनमें से छह की हालत गंभीर थी. इसके बाद गंभीर रूप से घायलों में से 53 साल की महिला और सोमवार को सुबह, हादसे में 95 फीसदी तक झुलसी 12 साल की लड़की की भी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-सीएम विजयन के नेतृत्व में केरल का कट्टरपंथी तत्वों एवं कट्टरपंथ के प्रति नरम रुख : केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button