देश

बिहार: पूर्णिया में चुनाव प्रचार कर रहे पप्पू यादव से कैश बरामद, पुलिस ने जब्त की कारें

जांच में गाड़ी से क्या कुछ बरामद हुआ

अभिजीत कुमार सिंह ने ने कहा कि पप्पू यादव ने समर्थकों को बुलाकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. फिर हमने जब गाड़ी का जांच कराई तो उसमें से पर्चे मिले और पैसे भी बरामद हुए, जिनकी गिनती अभी जारी है. जबकि गाड़ियों की परमिशन नहीं थी. दो या तीन गाड़ियां जब्त की गई है. पर्चे और पैसे भी जब्त कर लिए गए हैं.  

पूर्णिया में कल यानी 26 अप्रैल को दूसरे चरण के तहत वोटिंग होनी है, ऐसे में चुनाव प्रचार थम चुका है. लेकिन पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ फिर भी चुनाव करते नजर आए.

क्यों चर्चा में पूर्णिया सीट

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के तहत पूर्णिया में 26 अप्रैल को मतदान होना है. यह सीट नामांकन के बाद से ही चर्चाओं में रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह है तेजस्वी यादव और पप्पू यादव के बीच चल रही खींचतान. मंगलावर की शाम को मामला उस वक्त और गरमा गया जब पूर्णिया में रोड शो के दौरान तेजस्वी यादव और पप्पू यादव के समर्थक आपस में भिड़ गए. बता दें कि तेजस्वी यादव यहां महागठबंधन की उम्मीदवार बीमा भारती के प्रचार के लिए आए थे. जबकि पप्पू यादव पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. 

दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच भिड़ंत उस समय हुई जब तेजस्वी यादव का काफिला पूर्णिया के लाइन बाजार से गुजर रहा था. तेजस्वी यादव का काफिला जैसे ही लाइन बाजार के पास पहुंचा वैसे ही पप्पू यादव और तेजस्वी यादव के समर्थकों की तरफ से जिंदाबाद के नारे लगने लगे. इसके बाद जब पुलिस ने देखा कि माहौल और खराब होने की आशंका है तो पुलिस ने दोनों दलों के समर्थकों को अलग करके तेजस्वी यादव के काफिले को वहां से निकाला. पुलिस के बीच बचाव के बाद ही हंगामे को काबू किया जा सका. 

यह भी पढ़ें :-  UP की तरह अब मध्यप्रदेश में भी दुकानों पर लिखना होगा नाम और सम्पर्क नंबर

तेजस्वी और पप्पू यादव के बीच खींचतान

तेजस्वी यादव और पप्पू यादव के बीच उस समय से ही खींचतान और एक दूसरे पर बयानबाजी का दौर जारी है जब से महागठबंधन के तहत यह सीट आरजेडी के पास चली गई और आरजेडी ने इस सीट से बीमा भारती को मैदान में उतार दिया. पप्पू यादव ने आरजेडी के इस ऐलान से कुछ समय पहले ही कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय किया था. जानकारों का मानना है कि पप्पू यादव ने ऐसा इस उम्मीद के साथ किया था कि पार्टी उन्हें पूर्णिया से चुनाव में टिकट दे देगी. लेकिन जब यह सीट महागठबंधन के समझौते के तहत आरजेडी की झोली में चली गई और आरजेडी ने बीमा भारती को यहां से अपना उम्मीदवार बना दिया तो पप्पू यादव ने यहां से निर्दलीय नामांकन करने का फैसला किया. 

पप्पू यादव ने चुनाव से पहले कांग्रेस में किया अपनी पार्टी का विलय

पूर्णिया सीट से फिलहाल जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता संतोष कुशवाहा सांसद हैं. पप्पू यादव 1990 के दशक में इस सीट से तीन बार जीत दर्ज कर चुके हैं, अब वह बतौर निर्दलीय चुनावी मैदान में होने के बावजूद प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं. इससे पहले तेजस्वी यादव ने अपनी राजनीतिक पार्टी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया था, लेकिन इंडिया गठबंधन की ओर से पूर्णिया से उन्हें नहीं, बल्कि बीमा भारती को टिकट दिया गया, जिससे उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया, इसके बाद उन्होंने पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें : OBC का हक छीनकर अपने वोट बैंक को मजबूत करना चाहती हैं सपा-कांग्रेस : आगरा में PM मोदी

यह भी पढ़ें :-  "BJP फॉलोअर्स का ले रहे थे टेस्ट..." : मछली खाते वीडियो पर ट्रोल करने वालों को तेजस्वी यादव का जवाब

ये भी पढ़ें : सलमान खान केस : आरोपियों के पास थीं 40 गोलियां, फायरिंग के बाद 3 बार बदले थे कपड़े

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button