दुनिया

जश्न का भी इंडिया वाला अंदाज, सुनीत विलियम्स के लौटने पर घर वाले बोले – हम तो करेंगे समोसा पार्टी 










अंतरिक्ष से लौटीं सुनीता विलियम्स

भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अब धरती पर वापस लौट आई हैं. सुनीता विलियम्स के साथ बुच विल्मोर की भी वापसी हुई है. सुनीला विलियम्स और बुच विल्मोर के ड्रैगन कैप्सूल ने फ्लोरिडा के समुद्री तट पर सफल लैंडिंग की. सुनीता विलियम्स की सफल वापसी को भारत समेत पूरी दुनिया में जश्न का माहौल है. आपको बता दें कि सुनीता विलियम्स का भारत से एक खास कनेक्शन रहा है. भारत के साथ ये कनेक्शन सुनीता विलियम्स और उनके परिवार के रहन-सहन और खान-पान में भी दिखता है. यही वजह है कि जब सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष से धरती पर वापस लौटीं तो उनके परिवार ने कहा कि हम इस खास मौके पर समोसा पार्टी करेंगे. 

आपको बता दें किसुनीता विलियम्स को लेकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से उड़ान भरने के 17 घंटे के बाद ड्रैगन कैप्सूल भारतीय समयानुसार तड़के सुबह 3.27 बजे अमेरिका के फ्लोरिडा तट के पास समंदर में लैंड किया. इसके बाद NASA की टीम ने सभी अंतरिक्ष यात्रियों को एक-एक कर बाहर निकाला. लेकिन धरती पर लैंड करने से पहले के 46 मिनट जितने रोचक थे, उतना ही दिल की धड़कन को बढ़ाने वाले भी. चलिए बताते हैं कि जैसे-जैसे वक्त बीतता गया, उसके साथ रोमांच कैसे बढ़ा.

10 दिन का मिशन 9 महीने के इंतजार में बदला

आपको बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर, यह दोनों ही अंतरिक्ष यात्री पिछले साल 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान की पहली चालक दल परीक्षण उड़ान (क्रू टेस्ट फ्लाइट)  पर बैठकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए उड़ान भरी थी. वैसे तो मिशन केवल 10 दिन का था लेकिन स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में तकनीकी खराबी आने की वजह से दोनों धरती पर वापस नहीं आ सके.

यह भी पढ़ें :-  डोनाल्ड ट्रंप ने सुनीता विलियम्स की आखिर क्यों की तारीफ, जानें पूरा मामला

कोशिशें कई बार हुईं. आखिरकार दोनों स्पेस स्टेशन पर ही काम पर लग गए. अब यह जोड़ी दो अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ वापस आ रही है. इन चारों को धरती पर वापस लाने और उनकी जगह स्पेस स्टेशन पर रिप्लेसमेंट के तौर पर चार अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने के लिए नासा ने SpaceX के साथ मिलकर क्रू 10 मिशन भेजा. इसके यान, ड्रैगन ने 4 अंतरिक्ष यात्रियों को पहले स्पेस स्टेशन तक पहुंचाया और अब सुनीता विलियम्स समेत 4 अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर धरती पर वापस आ रहा.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button