आम आदमी पार्टी को केंद्र ने अलॉट किया नया ऑफिस, कोर्ट के आदेश से लेकर नए पते तक जानें सब कुछ
आम आदमी पार्टी का नया दफ्तर.
नई दिल्ली:
अब आम आदमी पार्टी मुख्यालय का नया पता रविशंकर शुक्ला लेन, नई दिल्ली होगा. फिलहाल पार्टी का मुख्यालय 206, राउज़ एवेन्यू, नई दिल्ली में है. आम आदमी पार्टी का दफ्तर अभी जिस जगह पर था उस जगह पर राउज एवेन्यू कोर्ट का एक्सटेंशन होना था. इसलिए पार्टी को यह दफ्तर खाली करने के लिए कहा गया था. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी की अपील पर केंद्र सरकार को निर्देश दिए गए थे कि सेंट्रल दिल्ली में उनको कार्यालय आवंटित किया जाए. अदालत के निर्देश के मुताबिक, केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी को दफ़्तर आवंटित कर दिया है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा था कि जब सभी पार्टियों का दफ्तर सेंट्रल दिल्ली में है तो आम आदमी पार्टी को सेंट्रल दिल्ली में दफ्तर क्यों नहीं दे सकते? अदालत के निर्देश पर केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी को दफ़्तर आवंटित कर दिया है. AAP को मौजूदा दफ्तर 10 अगस्त तक खाली करना होगा. साल 2016 में आम आदमी पार्टी का मुख्यालय 206, राउज़ एवेन्यू वाली जगह पर आ गया था. लेकिन इस जगह पर राउज़ एवेन्यू कोर्ट की एक्सटेंशन बिल्डिंग बननी है, जि, वजह से पार्टी को यह जगह खाली करने के लिए कहा गया था.